IRCTC फर्जी एप-वेबसाइट से रहें सावधान, वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान, ऐसे करें पहचान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IRCTC Alert: इंडियन रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस IRCTC की वजह से आम लोगों के लिए टिकट बुक करना काफी आसान हो गया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के मोबाइल एप और वेबसाइट से रोजाना लाखों लोग आनलाइन टिकट बुक करते हैं. अगर आप खुद से टिकट बुक करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.

आईआरसीटीसी के अनुसार, इन दिनों मार्केट में कई सारे IRCTC के नाम से फर्जी एप देखने को मिल रहा है. इसके कुछ फर्जी एप्स गूगल प्ले-स्टोर पर हैं और कुछ एप्स की एपीके फाइल वायरल हो रही हैं. बता दें कि IRCTC की कुछ फर्जी वेबसाइट भी चल रही हैं. आइए जानते हैं IRCTC के असली और नकली एप्‍स में अंदर के बारे में…

IRCTC का असली मोबाइल एप?

आपको बता दें कि IRCTC के पास टिकट बुकिंग के लिए एक ही आधिकारिक एप आईआरसीटीसी रेल कनेक्‍ट (IRCTC Rail Connect) है. ये एप गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड हो सकता है. गूगल प्ले-स्टोर से इस एप को पांच करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. IRCTC Rail Connect को 3.7 की रेटिंग मिली है. एप को डाउनलोड करते समय आप इन्हीं जानकारियों के आधार पर चेक कर सकते हैं कि आप सही एप डाउनलोड कर रहे हैं या फर्जी.

इस एप के साथ IRCTC Official भी लिखा हुआ है, जोकि इस बात की पुष्टि करता है कि य‍ह एक आधिकारिक एप है. नकली एप से बचने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी सोर्स से एप को डाउनलोड ना करें. नकली एप irctcconnect.apk के नाम से वायरल हो रहा है. इस एपीके फाइल को टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर किया जा रहा है. वहीं https://irctc.creditmobile.site एक नकली साइट है. आईआरसीटीसी की रियल साइट https://www.irctc.co.in है.

ये भी पढ़ें :- गर्मी में उठाएं सेवई कस्टर्ड फालूदा का लुत्फ, घर में रखे चीजों से झटपट होगा तैयार

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This