Beauty Tips: मेकअप आजकल की ज्यादातर महिलाओं की डेली रूटीन का हिस्सा बन गया है. मेकअप चेहरे के दाग-धब्बों को आसानी से छिपा देता है. साथ ही यह खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है. लेकिन मेकअप हमारी स्किन के लिए नुकसान पहुंचाते हैं.
इसमें मौजूद केमिकल त्वचा की नमी छीन लेते है, जिससे हमारे चेहरे की चमक खो जाती है. ऐसे में आप बिना मेकअप और केमिकल प्रोजक्ट्स के भी खूबसूरत नजर आ सकते हैं. जी हां, बस आपको अपनी डेली लाइफ में कुछ बदलाव करने होंगे. इन आसान नेचुरल स्किन केयर टिप्स को फॉलो कर आप आपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. तो आइए जानते हैं बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखें.
डाइट में शामिल करें हेल्दी चीज़ें
अगर आप रोजाना हेल्दी चीज़ें यानी ताजे फल-सब्जियों का सेवन करती हैं तो इससे आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी. साथ ही आपके बाल भी मजबूत होंगे. इसके लिए आप अपनी डाइट में विटामिन-सी, प्रोटीन और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर फूड्स जैसे- पालक, संतरा, दूध आदि को शामिल करें.
पानी पिएं
शरीर में पानी की कमी से भी तमाम तरह के स्किन प्रॉब्लम होते हैं. पानी पीने से शरीर के हानिकारक पदार्थ बाहर निकलते हैं. जिससे हमारी स्किन ग्लोइंग करती है. इसलिए खुद को हाइड्रेट रखें और खूब पानी पिएं.
पर्याप्त नींद लें
नींद की कमी के वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल और झुर्रियों की समस्या हो सकती है. ऐसे में हेल्दी स्किन के लिए रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें. इससे स्किन ग्लोइंग एंड फ्रेश नजर आती है.
फेस मसाज
रात को सोने पर चेहरे की मसाज जरूर करें. मसाज से त्वचा में कसाव आता है. साथ ही फाइन लाइन्स कम होती है. फेस मसाज के लिए किसी अच्छी क्रीम का यूज करें.
तनाव से बनाएं दूरी
स्ट्रेस की वजह से हमारे चेहरे पर झुर्रियां नजर आ सकती हैं. इसलिए बेहतर है कि सेहत के साथ निखरी त्वचा के लिए आप तनाव से दूरी बनाएं.
ये भी पढ़ें :- Foreign Ladies Dance: ई हव यूपी! भोजपुरी गाने पर विदेशी महिलाओं ने किया ऐसा डांस, वीडियो उड़ा रहा गर्दा