Black Tea For Hair: चायपत्ती के साथ करें इन चीजों का इस्तेमाल, जड़ से काले हो जाएंगे बाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Black Tea For Grey Hair: आजकल ज्‍यादातर लोग सफेद बालों की समस्‍या से परेशान हैं. उम्र में पहले सफेद बालों की समस्‍या केवल युवाओं में ही नहीं बल्कि बच्‍चों में भी देखने को मिल रहा है. खराब जीवनशैली, खानपान और प्रदूषण के चलते ये समस्‍याएं हो रही है. ऐसे में कई लोग सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी, डाई और हेयर डाई का इस्‍तेमाल करते हैं. लेकिन इन प्रोडक्‍ट्स में ऐसे केमिकल्स होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

अगर आपके भी बाल सफेद हो गए है और बिना साइड इफेक्ट्स के आप बालों को काला करना चाहते हैं, तो घरेलू नुस्‍खे आजमा सकते हैं. बालों को काला करने के लिए चाय पत्ती का इस्‍तेमाल कारगर है. इसमें टैनिक एसिड होता है, जो सफेद बालों को काला बनाता है. साथ ही इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी दिखेंगे. तो चलिए जानते हैं काले बालों के लिए चायपत्‍ती किस तरह इस्‍तेमाल करें. …

ब्लैक टी से धोएं बाल

सफेद बालों को काला करने के लिए ब्लैक टी से बाल को धोना बेस्‍ट ऑप्‍शन है. इसके लिए एक पैन में 2 कप पानी लें. इसमें 4-5 चम्मच चायपत्ती डालकर अच्‍छे से उबालें. इसके बाद इस पानी को थोड़ा ठंडा होने दें. फिर इस पानी में बालों को करीब आधे घंटे तक भिगोकर रखें. इसके बाद बालों को सादे पानी से धो लें. हफ्ते में 3-4 बार इसका इस्तेमाल करें. जल्‍द ही बेहतर रिजल्‍ट मिलेगा.

ब्लैक टी और कॉफी

ब्लैक टी के साथ कॉफी का इस्‍तेमाल सफेद बालों को काला करने में मददगार है. इसके लिए एक पैन में 2 कप पानी उबलने के लिए रख दें. इसमें 4 चम्मच चायपत्ती और दो से तीन चम्‍मच कॉफी पाउडर मिलाकर अच्छी तरह उबाल लें. जब पानी थोड़ा ठंडा हो जाए, तो इसे ब्रश से अपने बालों में लगाएं. इसे करीब एक घंटे के लिए बालों पर लगाकर रखें. उसके बाद बालों को पानी से साफ कर लें. बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 2-3 बार ट्राई करें.

ये भी पढ़ें :- इस दिन से शुरू हो रहा अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए कब से होगा बाबा बर्फानी का दर्शन

 

Latest News

डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘जन आक्रोश पदयात्रा’ में भाग लेकर हिंदू समुदाय की सुरक्षा पर जताई चिंता, जानिए क्या कुछ कहा…

Lucknow: आज सरोजिनी नगर में आयोजित "जन आक्रोश पदयात्रा" में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रतिभाग किया। इस दौरान...

More Articles Like This

Exit mobile version