अयोध्या ही नहीं इन जगहों पर भी है प्रभु राम का विशाल मंदिर, एक बार जरूर करें दर्शन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Famous Ram Mandir of India: इन दिनों देशभर में राम नाम की गुंज सुनाई दे रही है. 22 जनवरी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी रामभक्‍तों के जुबान पर एक ही नाम है श्रीराम. 550 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भगवान रामलला घर वापसी के लिए तैयार हैं. कल रामजन्‍मभूमि पर बन रहे भव्‍य राममंदिर का उद्घाटन होगा और भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी. इस दिन अयोध्या में दूर-दूर से हजारों रामभक्‍तों के पहुंचने की संभावना है.

अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, यह तो बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि अयोध्या के अलावा देशभर में  प्रभु श्रीराम के कई ऐसे विशाल और मशहूर मंदिर हैं, जिनकी मान्यताएं भी काफी अलग-अलग हैं. आप अयोध्‍या के अलावा इन मंदिरों में जाकर भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं. मान्‍यता है कि इन मंदिरों के दर्शन से भी आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी.

केरल का त्रिप्रायर मंदिर 

त्रिप्रायर मंदिर केरल के त्रिशूर जिले में स्थित है. कहा जाता है कि यहां श्रीराम की मूर्ति को भगवान कृष्ण ने स्थापित किया था. त्रिप्रायर श्री राम मंदिर पूरे दक्षिण-भारत का गौरव माना जाता है. यहां हर दिन हजारों की संख्या के श्रद्धालु अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैं, भगवान श्रीराम में दर्शन करते हैं.  मान्‍यता है कि यहां भक्तों को बुरी आत्माओं से मुक्ति मिलती है.

नासिक का कालाराम मंदिर 

महाराष्ट्र के नासिक के पंचवटी में कालाराम मंदिर है. इस मंदिर में भगवान राम की 2 फीट की मूर्ति है. ऐसी मान्‍यता है कि यह देश में अब तक का एकमात्र मंदिर है जहां भगवान राम की प्रतिमा काले रंग में विराजमान है. इस मंदिर को सरदार रंगारू ओढेकर ने बनवाया था. उन्होंने एक सपना देखा था कि, गोदावरी नदी में श्री राम की एक काली मूर्ति है, जिसे उन्होंने निकाल कर मंदिर में स्थापित किया था.

.

सीता रामचंद्रस्वामी मंदिर 

तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडेम में यह मंदिर स्थित है. इस जगह से ही भगवान राम ने लंका से माता सीता को वापस लाने के लिए गोदावरी नदी को पार किया था. इस मंदिर में प्रभु राम की मूर्ति धनुष और बाण के साथ स्थापित है.

राम राजा मंदिर

एमपी के ओरक्षा में स्थित इस राम मंदिर में प्रभु श्रीराम को भगवान नहीं बल्कि राजा के रूप में पूजा जाता है. यहां राजा राम को हर दिन गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है.

श्रीराम तीर्थ मंदिर

यह मंदिर पंजाब के अमृतसर में स्थित हैं. इस मंदिर की मान्यता काफी अलग है. पौराणिक मान्‍यता है कि यहां माता सीता ने लव कुश को जन्म दिया था.

रामास्वामी मंदिर

रामास्वामी मंदिर को दक्षिण भारत की अयोध्या कहा जाता है. यह मंदिर विश्‍वभर में विख्‍यात है. इस मंदिर में भरत और शत्रुघ्न के साथ भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां स्थापित हैं.

ये भी पढ़ें :- Ram Mandir: अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है भव्य राममंदिर, ISRO ने शेयर की सैटेलाइट फोटो

 

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This