Sleeper Vande Bharat Express: आने वाले दिनों में रेलवे यूपी के पूर्वांचल के लोगों को बड़ी सौगात दे सकता है. पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से नई दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है. बताया जा रहा है कि आने वाले 10 या 12 अप्रैल को जयपुर में इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक इसको लेकर आहूत की जा सकती है. इस बैठक में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संबंध में फैसला लिया जा सकता है.
जयपुर में होने वाली इस बैठक में देश के सभी रेलवे जोन के अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल हुए कमेटी के सदस्य नई ट्रेनों को चलाने, ट्रिप में बढ़ोतरी या रूट परिवर्तन को लेकर चर्चा करते हैं.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश की पहली वंदेभारत स्लीपर एक्सप्रेस को चलाने को लेकर जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके अनुसार ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी. प्रस्ताव के अनुसार इस ट्रेन को रात में चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. ये ट्रेन गोरखपुर से नई दिल्ली की दूरी को 12 घंटों में पूरा करेगी. जयपुर में होने वाली बैठक में अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो जुलाई में जारी होने वाले टाइम टेबल में इस ट्रेन को शामिल किया जा सकता है और गोरखपुर से इस ट्रेन को चलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर कार बनारस से बरामद, दिल्ली से हुई थी चोरी
क्या रहेगा पहली स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस का शेड्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए एक सीधी वंदेभारत ट्रेन की मांग काफी समय से की जा रही थी. वर्तमान में गोरखपुर से प्रयागराज के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है. वहीं, प्रस्ताव के मुताबिक, गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए स्पीलपर वंदे भारत एक्सप्रेस रात 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजे पहुंचेगी. इसका सीधा मतलब है कि ये ट्रेन अपने सफर को सिर्फ 12 घंटे में पूरा होगा.
इस ट्रेन के मार्ग में होगा बदलाव!
इसी के साथ पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल बीना स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 एवं 09 मई को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: बिहार-बंगाल में रैली तो एमपी में रोड शो…, जानिए पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम