Flax Seed Hair Mask: बालों की बढ़ानी है स्ट्रेंथ! अलसी के बीज से तैयार करें होममेड हेयर जेल, सॉफ्ट एंड शाइनी बनेंगे हेयर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Flax Seed Hair Mask: लंबे, घने और काले बाल किसी भी महिला के खूबसूरती का अहम हिस्‍सा है. वहीं मुलायम और चमकदार बाल आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं. कैमिकल युक्‍त हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से ज्‍यादातर लोगों के बालों की चमक खो जाती है और ये जल्द ही रूखे बेजान दिखने लगते हैं. हालांकि बाजार में बालों को स्मूद बनाने के लिए कई तरह के हेयर मास्क मिलते हैं. इनके इस्‍तेमाल से बालों की शाइनिंग वापस आ जाती है.

लेकिन इनके केमिकल्‍स हमारे बालों के लिए अच्‍छा नहीं होते. बार-बार इनके इस्तेमाल से बाल और भी खराब हो जाते हैं. अगर आप अपने हेयर केयर रूटीन में किसी ऐसे प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहती, जो केमिकल युक्‍त है तो आप अलसी के बीच का हेयर मास्‍क या जेल तैयार कर सकती हैं. असली के बीज से तैयार हेयर जेल आपके बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएंगे. चलिए जानते है इसके बारे में… 

कैसे बनाएं हेयर मास्क

सबसे पहले आप एक कटोरी अलसी के बीज को करीब दो कप पानी के साथ उबलने के लिए पैन में रखें. थोड़ी देर में अलसी के बीज पानी के साथ जेल जैसे दिखने लगेगा. कॉटन के कपड़े में इस जेल को छान लें. कपड़े को निचोड़कर ज्‍यादा से ज्यादा जेल इकट्ठा करें. जितना जेल आपको लगाना है उतना एक कटोरी में लें और इसमें दो विटामिन ई के कैप्सूल, एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. सारी चीजों को अच्छे से मिक्‍स कर लें. जेल को गीले बालों में लगाकर कम से कम 45 मिनट के लिए रहने दें. सिर को शावर कैप से ढक लें. एक घंटे के बाद किसी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक से दो बार जरूर बालों में अप्‍लाई करें. तभी इसका फायदा मिलेगा.

 ये भी पढ़ें:- Black Grapes Benefits: बेमिसाल खूबियों से भरपूर काले अंगूर… फायदे जान हो जाएंगे हैरान

 

Latest News

PM Modi USA Visit: क्वाड समिट में पीएम मोदी करेंगे इन अहम मुद्दों पर चर्चा, विदेश मंत्रालय ने बताया पूरा कार्यक्रम

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. पीएम...

More Articles Like This

Exit mobile version