Flight Attendant Advice: हवाई सफर करना हर किसी को पसंद होता है. हर कोई एक बार हवाई जहाज पर चढ़ने का सपना जरूर देखता होगा. हालांकि हर किसी के लिए ये संभव नहीं हैं. फिर भी वर्तमान समय में दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग फ्लाइट से सफर करते हैं. फ्लाइट में बैठने के बाद क्रु सदस्य कुछ चीजों को करने या ना करने की सलाह देते हैं. लेकिन कुछ ऐसी बातें भी हैं जो अक्सर नहीं बताई जाती हैं.
हालांकि ये सलाह काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये उड़ान के दौरान काम आने वाली है. दरअसल न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में फ्लाइट अटेंडेंट और विशेषज्ञों ने यात्रियों को सलाह दी है कि हवाई जहाज में अपने पेय में बर्फ डालने से बचना चाहिए. यात्रियों की पेय पदार्थ में आइस क्यूब डालने की गलती उन्हें बीमार कर सकते हैं.
पेय में न डालें आइस क्यूब
प्लेन में सफर के दौरान यात्रियों को एक फ्लाइट अटेंडेंट ने रेडिट पर कुछ जरूरी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कभी भी प्लेन में अपने पेय में बर्फ मत डाले. बर्फ को स्कूप के साथ एक ट्रे में डाला जाता है और ट्रे अक्सर साफ नहीं होती हैं. विमान की हर सतह को हर दिन सैकड़ों लोग छूते हैं और इसे कीटाणुरहित किया जाना संभव नहीं हैं. एयर होस्टेस को पेय पदार्थ सेवा के समय अपने हाथ धोने का भी मौका अक्सर नहीं मिलता है. ये भी आइस क्यूब के साफ होने पर सवाल करता है. इसलिए फ्लाइट में बर्फ का इस्तेमाल हानिकारक कीटाणुओं को यात्री के शरीर के अंदर पहुंने का काम कर सकता है.
‘साफ-सफाई फ्लाइट के भीतर वाकई समस्या’
फ्लाइट में भले ही बर्फ की ट्रे साफ हो लेकिन ट्रे में बर्फ के टुकड़े नहीं हो सकते हैं. सारी बर्फ दूसरी पार्टियों से मिलती है तो ऐसे में एयरलाइन बर्फ की गुणवत्ता संदिग्ध मान सकते हैं. साल 2017 के एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने घरेलू और औद्योगिक दोनों फैसिलिटी से 60 आइस क्यूब लिए. उन्होंने पाया कि बर्फ के टुकड़ों में 50 से अधिक तरह के बैक्टीरिया थे. बर्फ से पहचाने गए सूक्ष्मजीवों में ऐसे भी थे, जो मानव संक्रमण का कारण बनते हैं.
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों की मानें तो यदि यात्री अपने पेय में बर्फ चाहते हैं तो रोगाणुओं की संख्या कम करने के लिए सोडा या अल्कोहल का ऑर्डर देना चाहिए. विशेषज्ञों ने ये भी निष्कर्ष निकाला है कि अपना खुद का बोतलबंद पानी साथ रखना बेहतर तरीका है. विमान में साफ सफाई की कमी को पहले भी स्वीकार किया जा चुका है. डलास-फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट पर केबिन क्लीनर वर्ना मोंटाल्वो ने 2022 में द वाशिंगटन पोस्ट से बातचीत में कहा था कि कुछ फ्लाइट अटेंडेंट परेशान हो जाते हैं क्योंकि बर्फ के टुकड़े साफ नहीं होते हैं. ऐसा वाकई कई बार होता है.
ये भी पढ़ें :- Bollywood News: बॉलीवुड में संगीत माफिया पर सुनिधि चौहान ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मुझे आज भी कई फिल्मों के लिए…’