Flipkart पर इस दिन से शुरू होगी धमाकेदार Republic Day सेल, इन प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Flipkart Sale: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए खुशखबरी है. देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौक पर Flipkart पर जल्द ही रिपब्लिक डे सेल शुरू होने वाली है. इसके ऑफिशियल डेट का ऐलान भी हो चुका है. फ्लिपकार्ट पर सेल की शुरुआत 14 जनवरी से शुरू होगी. कंपनी ने अपने प्‍लेटफॉर्म पर इस सेल इवेंट का एक टीचर लॉन्‍च किया है. टीचर पेज पर आई डिटेल के अनुसार, इस सेल का आखिरी दिन 19 जनवरी है. आइए जानते हैं कि Flipkart Republic day sale में ग्राहकों को क्या ऑफर मिलने वाले हैं.

मिडरेंज से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्‍काउंट

रिपब्‍लिक डे सेल में ग्राहक बड़ी बचत के साथ शॉपिंग कर पाएंगे. बता दें कि सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट बनाई गई है,  जिस पर कई सारी डील का खुलासा किया गया है. सेल में मिडरेंज स्मार्टफोन्स से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिलने वाली है. यहां पर Apple Mobile, Realme Mobile, सैमसंग मोबाइल मोबाइल, पोको मोबाइल को काफी कम कीमतों में खरीदा जा सकता है. हालांकि अभी डिस्‍काउंट प्राइज रिवील नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें :- Body Posture: बिगड़ गया है बॉडी पोस्चर तो करें ये योगासन, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फर्क

फैशन और एसेसरीज़ पर भी छूट

Flipkart Republic day sale में फैशन और एसेसरीज़ पर भी डिस्‍काउंट मिलने वाला है. इसे 50 से 80 प्रतिशत  की छूट पर खरीदा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, यहां से प्यूमा के जूते और कई सामान 80 प्रतिशत तक की छूट पर खरीदे जा सकते हैं. वहीं एथनिक ज्‍वेलरी की बात करें तो इन पर 90 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. वॉच पर भी 80 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है.

इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस पर भी डिस्‍काउंट

TV  के साथ ही बाकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी ग्राहक 50-80 प्रतिशत  की भारी छूट पर खरीद सकते हैं. यहां से लैपटॉप को 9,990 रुपये के शुरुआती कीमत, टॉप सेलिंग टीवी को 7199 रुपये और ऐपल आईपैड एयर (5th Gen) पर भी ऑफर मिलेगा. सेल में एप्लायंस को 75 प्रतिशत के डिस्‍काउंट पर घर ला सकते हैं. इस कैटेगरी में जूसर मिक्सर, टोस्टर, ग्राइंडर, माइक्रोवेव जैसे कई सामान शामिल हैं.

49 रुपये में भी हो जाएगी शॉपिंग 

किचन के सामानों पर भी छूट मिलने वाली है. 49 रुपये के शुरुआती कीमत पर किचन के सामान को घर लाया जा सकता है. इसके अलावा फर्नीचर और मैट्रेस को 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. मैट्रेस को 2,990 रुपये में, बेड को 1,790 रुपये के शुरुआती कीमत पर, सोफा को 5,490 रुपये के शुरुआती कीमत में और ऑफिस फर्नीचर को 1290 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें :- Swapna Shastra: अगर आपको भी सोते समय लगता है डर, तो आज ही अपने बेड के पास रख लें ये चीजें!

 

 

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This