Google Chrome यूजर्स हो जाए सावधान, चोरी हो सकता है बैंक डिटेल्स! जल्द करें ये काम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Google Chrome warning: सरकारी एजेंसी CERT-In (कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने Google Chrome यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग जारी की है. एजेंसी के इस वार्निग को हाई सिवियरिटी कैटेगरी में रखा है, जिसका मतलब बेहद संवेदनशील है. दरअसल, सिक्योरिटी एजेंसी ने गूगल के वेब ब्राउजर के आर्बिटरी कोड में कई कमियां पाई हैं, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की निजी जानकारियां चुरा सकते हैं.

हैकर्स चुरा सकते हैं डिटेल

CERT-In की ओर से जारी इस वॉर्निग में कहा गया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में यह दिक्कत क्रोम के एक्सटेंशन में गलत तरीके से इंप्लीमेंटेशन के चलते हुई है. ब्राउजर की समस्‍या हैकर्स को यूजर के सिस्टम का रिमोट एक्सेस दे सकता है. ऐसे में हैकर्स इसका फायदा उठाकर गूगल क्रोम के सिक्योरिटी प्रोटेक्शन को बाईपास कर सकते हैं. इतना ही नहीं, वो गूगल क्रोम यूजर्स की निजी और बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड आदि चोरी कर किसी बड़े साइबर अटैक को अंजाम दे सकते हैं.

इस समस्‍या से बचने के उपाय

हालांकि इससे बचने के उपायों के बारे में बताते हुए एजेंसी ने कहा कि पहले के वर्जन के आर्बिट में कई समस्‍या आ गई है, जिससे आपकी निजी जानकारियों के चोरी होने का खतरा है. ऐसे में यूजर्स को अपने PC में गूगल क्रोम ब्राउजर को लेटेस्ट 130.0.6723.69 वर्जन के साथ अपडेट कर दें. वहीं, अगर अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर यूज करते हैं, तो उसे तुरंत अपडेट कर दें, वरना आप किसी बड़ें फ्रॉड के शिकार हो सकते है.

ऐसे अपडेट करें Google Chrome

गूगल क्रोम वेब ब्राउजर को PC में अपडेट करने के लिए सबसे पहले ब्राउजर को लॉन्च करें.

अब ऊपर दाहिनी ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स पर क्लिर करें.

जैसे ही आप यहां About Chrome पर टैप करेंगे आपको आपने ब्राउजर का वर्जन दिख जाएगा और नया वर्जन अपडेट होने लगेगा.

इसके बाद अपडेट डाउनलोड हो जाए तो आपको दोबारा से गूगल क्रोम ब्राउजर को लॉन्च करना होगा.

इस के लिए आपको एक बार फिर से About Chrome में जाएं और लेटेस्ट वर्जन 130.06723.92 के साथ अपडेट करना होगा.

यह भी पढ़ें:-केंद्र सरकार ने विकिपीडिया को भेजा नोटिस, भ्रामक जानकारियां होने की मिली थी शिकायत

Latest News

वाराणसी में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या का मामलाः 10 किमी दूर मिली आरोपी की लाश

वाराणसीः सोमवार की रात यूपी के वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी इलाके में राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने...

More Articles Like This