Hair Care Tips: लंबे, काले और घने बाल सबको पसंद होते हैं. इसके लिए ज्यादातर महिलाएं महंगे-महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो वहीं कुछ घरेलू नुस्खे आजमाती है. हालांकि सबसे लंबे, घने और काले बाल नहीं होते हैं. जिसके लंबे बाल होते हैं उन्हें बार बार नीचे से ट्रिम करवाना पड़ता है. क्योंकि जब लंबे बाल दोमुंहे होने लगते हैं, तो ये देखने में खराब लगता है.
अगर बालों की सही देखभाल न की जाए, तो दोमुंहे बालों की समस्या होती है. ये प्रॉब्लम तब ज्यादा देखने को मिलती है, जब बाल धूप, गर्मी और प्रदूषण से जूझते हैं. वैसे को दोमुंहे बालों से निजात पाने का सबसे आसान तरीका है बाल कटा लेना, लेकिन अगर आप शुरुआत से ही बालों का ध्यान रखेंगे तो आपको ये परेशानी नहीं होगी. आज की खबर में हम आपको दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं.
पपीता
पपीता का बना हेयर मास्क दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में कारगर है. इसके लिए आपको बस पपीते को पीस कर इसमें दही मिक्स कर पेस्ट बना लेना है. इसके बाद 40 मिनट के लिए मास्क को बालों में अप्लाई करें. नियत समय बाद अपने बालों को धो लें. कुछ ही वॉश में आपको इसका असर दिखने को मिलेगा.
एलोवेरा जेल
दोमुंहें बालों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कारगर है. इसे बालों पर लगाना काफी आसान है. इसके लिए आपको फ्रेश एलोवेरा जेल को बालों में लगाना है. इसके बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लेना है. कुछ ही दिन में आपको इसका फर्क नजर आने लगेगा.
दही
दही को बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए आपको बस एक कटोरी दही में एक चम्मच शहद, ऑलिव ऑयल को अच्छे से मिलाना है. 20 मिनट के लिए बालों में लगाएं और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें.
ये भी पढ़ें :- बुरा ना मानो होली है… यादगार बन जाएगा रंगों का त्योहार, होली वाइब के लिए फॉलों करें ये होम डेकोरेशन आइडिया