Tips To Keep White Hair Black For Longer: आजकल ज्यादातर लोग सफेद बालों से परेशान है. कम उम्र में ही बालों का सफेद होना एक बुरे सपने की तरह है. जवानी में ही सफेद बाल देखने में भद्दे लगते हैं. ऐसे में सफेद बालों को काला करने के लिए लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि मेंहदी ज्यादा दिनों तक बालों को काला नहीं रखती है. ऐसे में सवाल ये है कि बाल को लंबे समय तक काला रखने के लिए क्या करें.
आज के खबर में हम आपको इसका समाधान बताने वाले हैं. हम सभी जानते हैं कि मेहंदी बालों को प्राकृतिक रूप से रंगने और पोषित करने का एक आयुर्वेदिक उपाय है. इसका प्रयोग न केवल बालों को एक सुंदर छटा प्रदान करती है, बल्कि यह बालों को स्ट्रांग और घना भी बनाने का काम करती है. सफेद बालों को लंबे समय तक काला करने के लिए मेहंदी में कुछ चीजों को मिलाकर लगाना चाहिए.
मेहंदी में मिलाएं ये चीजें
आंवला पाउडर
बालों के लिए आंवला को चमत्कारी औषधि माना जाता है. यह न केवल बालों को प्राकृतिक रूप से काला करता है, बल्कि मजबूती भी प्रदान करता है. मेंहदी में आंवला पाउडर मिलाने से बाल लंबे समय तक काले और चमकदार रहते हैं.
कॉफी या चाय का पानी
कॉफी या चाय का पानी मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल गहरा भूरा या काले रंग के नजर आते हैं. यह तरीका खासकर उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बालों को प्राकृतिक ढंग से डाई करना चाहते है.
नींबू का रस
नींबू का रस मेहंदी के रंग को और भी गहरा करने का काम करता है. यह बालों को न केवल चमक देता है, बल्कि ड्रैंडफ भी इससे दूर होते है. हालांकि, ज्यादा मात्रा में नींबू का इस्तेमाल बालों को सुखा बना सकता है, इसलिए संयम से इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
दही
हेना मिश्रण में दही का इस्तेमाल एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है. यह बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने का काम करता है, साथ ही यह बालों को गहराई से पोषित करता है.
ये भी पढ़ें :- बदलते मौसम ने छीन ली है त्वचा की रौनक तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, हेल्दी एंड ग्लोइंग बनेगी स्किन