Merry Christmas 2023: इन खास संदेशों के जरिए दें क्रिसमस की बधाई, नोट करें ये मैसेज

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Merry Christmas Wishes 2023: आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्याहोर धूमधाम के मनाया जा रहा है. दरअसल, इस त्योहार का सबसे ज्यादा इंतजार बच्‍चे करते हैं. क्योंकि इस दिन बच्चों को बहुत सारे गिफ्ट मिलते हैं. क्रिसमस की छुट्टी इस त्योहार का मजा दोगुना कर देती है.

बता दें कि क्रिसमस को Merry इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ये खुशियों का पर्व है. आप भी अपनी खुशी क्रिसमस की शुभकामनाओं के जरिए लोगों को शेयर कर सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं क्रिसमस के प्यारे संदेश…

  1. लो आई मस्ती की बहार, बोले क्या चाहिए उपहार
    सांता क्लॉज करेंगे सभी की इच्छा पूरी और मिलेगा ढेर सारा प्यार
  2. क्रिसमस ट्री की तरह आपका जीवन भी हरा भरा हो
    और तारों की तरह जगमगाता रहे, क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं
  3. क्रिसमस का उपहार, हमारी तरफ से करें स्वीकार
    आपको मिले खुशियां हजार, हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार
  4. 4. क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में,
    लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
    शुभकामना करें स्वीकार!
    मेरी क्रिसमस 2023
  5. 5. भगवान यीशु मसीह
    आपको और आपके सभी प्रियजनों को शांति,
    खुशी और सद्भावना प्रदान करें.
    Happy Christmas Day 2023.
  6. मुझे उम्मीद है कि क्रिसमस का जादू
    आपके दिल और घर के हर कोने को खुशी से भर देगा,
    अभी और हमेशा.
    Happy Christmas Day! 
Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This