रॉयल एनफील्ड की बढ़ेगी मुश्किल! टक्कर देने Harley X440 पर बेस्ड नई बाइक ला रही Hero

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Harley X440 Based Hero Bike: भारतीय क्लासिक और रेट्रो मोटरसाइकिल मार्केट में रॉयल एनफील्ड सबसे बड़ा खिलाड़ी है. वहीं अब हीरो मोटोकॉर्प ने मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में Royal Enfield की बादशाहत को टक्‍कर देने के लिए कमर कस ली है. यह हार्ले-डेविडसन X440 पर बेस्ड नई बाइक लाने की तैयारी में है.

अपकमिंग हीरो बाइक को हार्ले-डेविडसन के 440cc प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बाइक को जनवरी में पेश किया जा सकता है. वहीं, फरवरी 2024 से इसकी पहली राइड शुरू होने की संभावना है. अब सवाल ये है कि  हीरो मोटरसाइकिल  किस नाम के साथ मार्केट में एंट्री करेगी.

Hero Bike: नई बाइक का नाम

फिलहाल नई हीरो मोटरसाइकिल के आधिकारिक नाम को रिवील नही किया गया है. लेकिन, हीरो ने बीते साल दो नाम को ट्रेडमार्क किया था, इनमें से कोई एक नाम हो सकता है. इसमें पहला नाम Hurikan 440  और दूसरा Mavrick 440 हो सकता है. माना जा रहा है कि नई मोटरसाइकिल के लिए Mavrick 440 नाम का ही इस्तेमाल किया जा सकता है.

Hero Bike: संभावित स्पेसिफिकेशंस

बात करें इसके स्‍पेसिफिकेशंस की तो X440 के प्लेटफॉर्म पर बनी हीरो की इस नई मोटरसाइकिल में 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन हो सकता है, जो हार्ले एक्स440 में 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 38Nm जनरेट करता है. हालांकि, अपकमिंग बाइक अलग स्टाइल और अलग चेसिस के साथ लॉन्‍च की जा सकती है. यह बाइक अलग एक्सपीरिएंस देने के लिए मार्केट में उतारी जाएगी. इस मोटरसाइकिल में नियो-रेट्रो डिजाइन मिलने की उम्मीद है.

Hero Bike: क्या होगी कीमत?

एंट्री-लेवल रेट्रो बाइक को पसंद करने वाले कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए इस बाइक को पेश किया जाएगा. इसमें राउंड हेडलैंप, सिंगल-पीस सैडल, फ्लैट हैंडलबार और छोटे फ्रंट और रियर फेंडर्स मिल सकते हैं. बाईक की कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.  हीरो मोटरसाइकिल को इससे कम दाम में लॉन्च किया जा सकता है.

बता दें कि पिछले साल हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर X440 बाइक पेश किया था. इस बाइक को रॉयल एनफील्ड बाइक्स से टक्कर लेने के लिए ही मार्केट में लाया गया. अब  Hero एक और नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Car Tips: क्या सर्दियों में टायर का एयर प्रेशर हो जाता है कम? जानिए सच्चाई

 

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This