Himanchal Pradesh Tourism: नए साल से पहले पहड़ी इलाकों में सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में मुख्य रास्तों पर गाड़ियों का भीषण जाम लगा है. लंबे विकेंड और क्रिसमस के मौके पर देश भर से सैलानी हिमाचल समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. आलम ये है कि मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक का बुरा हाल देखने को मिल रहा है. भीषण ट्रफिक जाम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कई वायरल वीडियों में जाम के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिख रहें हैं.
क्या है शिमला प्रशासन का कहना
आपको बता दें कि शिमला के प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों में लगभग 55000 से ज्यादा गाड़ियां शिमला में प्रवेश कर चुकी हैं. प्रशासन का कहना है कि ये जाम न केवल शिमला है बल्कि प्रदेश के कई शहरों में देखा जा रहा है. आपको बता दें कि बीते शनिवार को शिमला ताजा बर्फबारी देखने को मिली. इस वजह से शिमला, मनाली और कसोल में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.
अटल टनल में रेंगते नजर आईं गाड़ियां
जानकारी दें कि टूरिस्ट्स के निजी गाड़ियों का अटल टनल में कई किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला. वर्तमान में भी जाम में हजारों की संख्या में गाड़ियां मौजूद हैं. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 दिनों में रोहतांग के अटल टनल से 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां क्रॉस कर चुकी हैं. दरअसल, अटल टनल मनाली को लाहौल-स्पीति से जोड़ता है. ये टनल 9.2 किलोमीटर लंबा है. ये टनल दुनिया की सबसे ऊंची सिंगल-ट्यूब टनल है.
राज्य के पुलिस निदेशक ने क्या कहा
राज्य के पुलिस महानिदेशक(DGP) संजय कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटकों से सुरक्षित यात्रा प्रथाओं को प्राथमिकता देने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील प्रशासन कर रहा है. इस भीड को देखकर प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि आने वाले विकेंड के अवसर नए साल के सेलिब्रेशन के लिए 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां आने की संभावना है.
जानिए सरकारी आंकड़े
अगर पुलिस के आंकड़ों की बात करें तो शिमला में करीब 60,000 गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी रहती हैं. अगर वीक डेज की बात करें तो लगभग अवसतन 12,000 गाड़ियां शिमला में प्रवेश करती हैं. इसी के साथ वीकेंड के दौरान यह संख्या 26,000 से भी अधिक हो जाती है.
सीएम ने की तारीफ
प्रदेश में इस समय पर्यटकों की भीड़ लगी है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पहले ही पर्यटकों को लेकर कहा था कि क्रिसमस और साल के अंत के जश्न से पहले टूरिस्ट्स की भारी भीड़ की आशंका है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटक की भारी संख्या के “कुशलतापूर्वक प्रबंधन” के लिए प्रशासन की तारीफ की है.