Holi 2024: दिल्ली में इन जगहों पर मनाएं होली, फेस्टिवल का मजा हो जाएगा दोगुना

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Top Places To Celebrate Holi 2024: रंगो का त्‍योहार होली का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह त्‍योहार इतना मजा, उत्‍साह और उमंग से जुड़ा होता है कि हर किसी के जीवन को खुशियों के रंग से भर देता है. होली देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दौरान हर किसी का चेहरा रंगों से रंगा नजर आता है. इस साल होली 25 मार्च 2024 को मनाई जा रही है.

वैसे तो होली के दिन लोग एक-दूसरे के घर, आस-पड़ोस में रंग और अबीर लगाकार होली मनाते है, लेकिन इस दिन कुछ जगहों पर होली पार्टी का आयोजन किया जाता है. इन जगहों पर होली खेलने का अलग ही अंदाज होता है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के कुछ जगहों पर होली को लेकर शानदार इवेंट्स ऑर्गेनाइज किए जाते हैं. अगर आप दिल्‍ली में रहते हैं या इसके आसपास के शहर में तो आप इन जगहों को विजिट कर सकते हैं. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं.

यमुना घाट

राजधानी दिल्ली में यमुना घाट पर होली मनाना आपके लिए काफी यादगार रहेगा. आप अपनी फैमिली या फ्रेन्‍ड्स के साथ यहां होली सेलिब्रेट कर सकते हैं. यमुना घाट पर होली खेलने के लिए बहुत सारे लोग इकट्ठे होते हैं. घाट पर लोक गीत, ढोल की थाप पर डांस और कलरफुल होली आपके त्‍योहार का मजा दोगुना कर देगी. यहां की इस वाइव्रेंट होली के यादगार पल को आप अपने कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं.

दिल्ली हाट INA

राष्‍ट्रीय राजधानी में स्थित दिल्ली हाट में हर वक्त चहल-पहल रहती है. वहीं होली के दिन रंगों की बौछार से ये जगह और भी खूबसूरत दिखती है. रंगोत्‍सव के मौके पर यहां पर ट्रेडिशनल तरीके से पंडाल तैयार किया जाता है, जिससे होली खेलने के लिए लोगों को एक गांव का माहौल मिले. दिल्‍ली हाट में आप स्पेशल एक्टिविटी करने के साथ ही आप टेस्टी फूड का भी आनंद ले सकते हैं. आपकी होली को स्‍पेशल बनाने में यहां पर म्यूजिक, डांस, कलर, फूड और हस्तशिल्प चीजों की शॉपिंग तक एक-एक चीज मिल जाएगी.

हौज खास विलेज

दिल्ली का हौज खास विलेज स्ट्रीट आर्ट, मशहूर कैफे, शानदार नाइटलाइफ के लिए फेमस है. अगर आपको होली का अमेजिंग एक्सपीरियंस चाहिए तो यहां विजिट करना बेहतरीन ऑप्‍शन है. होली में हौज खास विलेज की गलियां तो रंगो से सराबोर रहती ही हैं, साथ ही यहां पर कैफे में होली थीम पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है.  यहां आपको परफेक्ट फिल्मी स्टाइल होली वाइब्स मिलने वाली है.

 ये भी पढ़ें :- Hair Care Tips: बालों के टूटने या झड़ने की समस्या से हैं परेशान, तो आज ही करें ये घरेलू उपाय

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version