Holi 2024 Decoration Ideas: बुरा न मानो होली है… रंगोत्सव होली का इंतजार हर किसी को रहता है. होली नए साल का पहला सबसे बड़ा त्योहार होता है. यह त्योहार हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है. होली नजदीक आने से पहले ही ज्यादातर घरो में तैयारियां शुरू हो जाती है. होली में ज्यादातर लोगों के चेहरे रंगों से रंगे नजर आते हैं. कुछ लोग जहां बिना किसी फिक्र के रंग और पानी में बेधड़क रंग खेलते हैं, तो वहीं कुछ रंग लगने के डर से घर में बंद हो जाते हैं.
हालांकि यह त्योहार सभी को पसंद होता है. लोग अपने अपने हिसाब से इस त्योहार को मनाते हैं. होली के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, घर को डेकोरेट किया जाता है. हालांकि ज्यादातर लोग होली पर घर की साज सज्जा को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. अगर आप भी होली में डेकोरेशन को लेकर कन्फ्यूज है तो हमारे बताएं कुछ आसान होम डेकोरेशन टिप्स फॉलो कर सकते हैं. ये आइडियाज किफायती होने के साथ इतने कलरफुल हैं, कि दाग-धब्बों की टेंशन भी ज्यादा नहीं होगी. तो आइए जानते हैं..
मल्टीकलर पर्दे से सजाएं दीवार
होली पर घर को सजाने के लिए अगर आप सस्ते और सुंदर तरीकों की तलाश कर रहे हैं, तो कलरफूल पर्दे आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसके लिए आपको बस मल्टीकलर या अलग-अलग रंग के पर्दो को बाजार से लाना है और लटका देना है.
कुशन से क्रिएट करें होली वाइब
घर को कलरफूल लुक देने के लिए रंग बिरंगे कुशन का इस्तेमाल करें. होम डेकोर के लिए अपने रंग-बिरंगे पर्दों के साथ लिविंग, डाइनिंग और बेडरूम में कलरफुल कुशन लगाकर होली वाइब क्रिएट कर सकते हैं. आप अपने बेडरूम पर भी कलरफूल चादर लगा सकते हैं.
लीविंग रूम में रखें कलरफुल कारपेट
लीविंग रूम के फ्लोर के लिए कलरफुल कारपेट बेस्ट ऑप्शन है. यह आपके घर को स्टाइलिश लुक देने के साथ ही होली वाइब भी क्रिएट करेगा. इसके लिए सूती कारपेट यूज करें.
टेबल को ऐसे करें डेकोरेट
रंगों का त्योहार होली में घर पर मेहमानों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में लिविंग रूम के एक कॉर्नर में या आंगन के बीच में होली डेडिकेटेड स्टॉल लगा सकते हैं. इस टेबल पर आप एक डार्क कलर का मैट बिछाकर अलग-अलग रंग के गुलाल, रंग, पिचकारी, मिठाई, ठंडई और रंग बिरंगे फूल सजाकर रख सकते हैं.
वॉल हैंगिंग्स
वॉल हैंगिंग्स से आप घर को आसानी से डेकोरेट कर सकते हैं. खासकर अगर आप क्राफ्ट वर्क में माहिर हैं तो घर पर ही वॉल हैंगिंग्स बना सकते हैं. ऐसे में कलरफुल सैंड पेपर्स से फैन बनाने से लेकर कलरफुल बीड्स और फेदर्स का इस्तेमाल करके आप घर को खूबसूरत और परफेक्ट लुक दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Office Styling Tips: ऑफिस में प्रोफेशनल के साथ दिखना है स्टाइलिश? जरूर फॉलों करें ये टिप्स