Holi 2024: सिंपल सूट को रॉयल टच देंगे ये स्टाइलिश दुपट्टे, होली पर मिलेगा परफेक्ट फेस्टिव लुक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holi 2024 Dupatta Design: रंग, उमंग और उत्‍साह का त्‍योहार होली के आने में कुछ ही दिन बचा है. फाल्‍गुन माह के पूर्णिमा की रात होलिका दहन की जाती है. इसके अगले सुबह ही बड़े ही हर्षोल्‍लास के साथ होली मनाई जाती है. रंग भरे होली के त्‍योहार को लेकर हर कोई पहले से ही काफी एक्‍साइटेड रहता है.

चाहे रंग खेलना हो या होली के लिए आउटफिट सेलेक्ट करना हो, लोग पहले से ही इसकी तैयारी में लग जाते हैं. इस साल 25 मार्च, दिन सोमवार को होली मनाई जाएगी. ऐसे में अगर आप होली के लिए सूट या कुर्ती खरीदी है तो आप अपने लुक को कंप्‍लीट करने के लिए ट्रेंडी दुपट्टा लें. आज हम आपको कुछ ऐसे दुपट्टा डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो होली पर आपके सूट लुक में चार चांद लगा देंगे. तो चलिए देखते हैं.

बनारसी दुपट्टा

अगर आप होली पर लाइट वेट सूट के सा‍थ हैवी लुक चाहती हैं तो सिंपल सूट के साथ बनारसी दुपट्टा पेयर करें. बनारसी दुपट्टा आपके सिंपल लुक को भी रॉयल टच देता है.

बंधनी और जयपुरी प्रिंट दुपट्टा

होली के मौके पर रंग खेलने के लिए किसी होली पार्टी में शामिल होना है तो बंधनी प्रिंट या फिर जयपुरी प्रिंट दुपट्टा को आप वाइट सूट के साथ पेयर करें. इससे आपको होली पर परफेक्ट फेस्टिव लुक मिलेगा.

जरी वर्क वेलवेट दुपट्टा

होली के अवसर पर किसी भी लाइट वेट सूट के साथ जरी वर्क वेलवेट दुपट्टा पेयर करना बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है. इस तरह से होली पर आप अपने लुक को परफेक्‍ट बना सकती हैं.

लेस वर्क दुपट्टा

गोटा और लेस वर्क किए दुपट्टा एथनिक लुक में फेस्टिव वाइब जोड़ने के लिए बेस्‍ट‍ होते हैं. इस बार होली के मौके पर सूट के साथ हैवी गोटा वर्क या फिर लेस वर्क दुपट्टा पेयर करना बेहतरीन है. इस तरह का दुपट्टा घर में भी आसानी से तैयार कर सकती है.

मिरर वर्क दुपट्टा

मिरर वर्क दुपट्टा होली पर आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए बेहतर हैं. साड़ी, लहंगा, सूट, दुपट्टा या फिर वेस्टर्न आउटफिट, मिरर वर्क इस समय ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में होली पर आप अपने एथनिक लुक में मिरर वर्क दुपट्टा को एड कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- UNESCO के लिस्ट में शामिल मध्य प्रदेश की ये ऐतिहासिक धरोहरें, जानिए इनकी खासियत

 

 

Latest News

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- वॉशिंगटन का रवैया आक्रामक और शत्रुतापूर्ण

Nuclear War Risk: इन दिनों दुनियाभर के कई देशों में तनाव का माहौल है. इसी बीच उत्तर कोरिया के...

More Articles Like This