Holi Outfits: होली पर पहने ऐसे ट्रेंडी आउटफिट्स, स्टाइल के साथ मिलेगा परफेक्ट लुक

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holi Outfits Ideas: रंगों का त्‍योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन हर कोई जमकर रंग खेलता है. इसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती है. लोग पहले से ही रंगों में रंगे नजर आने लगते हैं. हर तरफ खुशी का माहौल रहता है. होली के दिन रंग और कपड़े से लेकर खाने-पीने तक पर विशेष ध्‍यान दिया जाता है. एक जमाना था जब लोग पुराने कपड़ों को पहन कर होली खेलते थे, लेकिन आज के समय में हर कोई होली के लिए भी अलग आउटफिट तैयार करता हैं.

कुछ लोग इस दिन बड़ी-बड़ी पार्टी आयोजित करते हैं. पार्टी हो या कोई त्‍योहर, लड़कियां अपने आउटफिट्स को लेकर हमेशा परेशान रहती है. अगर आप भी होली के फंक्‍शन के लिए आउटफिट्स को लेकर परेशान हैं तो हमारे पास आपके लिए समाधान है. जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप होली के दिन टाई कर सकती है.

सलवार सूट

होली के दिन कलरफुल सूट पहनना बेहतरीन ऑप्‍शन है. आप सलवार के साथ साधारण कुर्ती के बजाए डिजाइनर या प्रिंटेड कुर्ती कैरी करें. इसके साथ आप सिंपल या कलरफुल दुपट्टा ले सकती हैं. लुक को कंप्‍लीट करने के लिए अपने बालों को खुला रखें. कानों और हाथों में कोई एक्सेसरीज जरूर पहने.

साड़ी

ट्रेडिशनल लुक के लिए होली के दिन साड़ी बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकती है. आप इस दिन ब्राइट कलर की साड़ी पहने. अपने लुक को कंप्‍लीट करने के लिए कानों में झुमके और लाइट मेकअप करें.

श्रग सूट

श्रग सूट इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. आप होली पर श्रग सूट कैरी कर सकती हैं. ये आपको एक नया और स्‍टाइलिश लुक देगा. इस त्‍योहार के लिए आप कलरफुल या प्रिंटेड श्रग चुनें. चाहें तो इसके टॉप को रंगीन और पैंट को प्लेन भी रख सकती हैं.

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस भी काफी चलन में है. आप होली के दिन इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहन सकती हैं. आप चाहें तो ब्लू जींस के साथ डिजाइनर या प्रिंटेड कुर्ती भी कैरी कर सकती है. लुक को पूरा करने के लिए कानों में झुमके पहनें.

लॉन्ग कुर्ती के साथ प्लाजो

लॉन्‍ग कुर्ती और प्‍लाजो आपको काफी स्‍टाइलिश लुक देगा, इसलिए होली के दिन इसको जरूर ट्राई करें. इससे आपको एक ट्रेडिशनल लुक भी मिलेगा. इसके साथ एक प्रिंटेड दुपट्टा ले सकती हैं.

ये भी चढ़ें:- अचानक अभिनेत्री दिव्या खोसला ने अपने नाम से हटाया कुमार, लोगों ने पूछा- क्या है इसके पीछे की वजह?

 

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version