Kaam Ki Baat: सूती कपड़ा पहचानने का ये है बेस्ट तरीका, जान लेंगे तो नहीं होगा पछतावा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

How To Identify Pure Cotton Cloth: चिलचिलाती धूप के साथ गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. बढ़ती गर्मी में शरीर में पहने हुए कपड़ों से भी हाल बेहाल होने लगता है. ऐसे में लोग अक्सर गर्मियों में कॉटन के कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं. कॉटन एक बेहतरीन ऑब्जर्वर माना जाता है, जो पसीने को बहुत आसानी से अवशोषित कर लेते हैं.

साथ ही ये त्वचा को घमौरियों और अन्य समस्याओं से बचाता है, लेकिन कई बार लोग कॉटन की सही पहचान नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप बड़ी आसानी से कॉटन के कपड़ों की पहचान कर पाएंगे. आइए जानते हैं वो टिप्स…

ये भी पढ़ें- Kaam Ki Baat: इस राज्य में गोभी मंचूरियन बेचने पर लगा बैन! जानिए क्या हैं इस डिश से होने वाले नुकसान

ऐसे करें असली कॉटन की पहचान

  • असली कॉटन चमकते नहीं हैं
    अगर आप कॉटन का कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान दें कि कभी भी प्योर कॉटन चमकदार नहीं होता. अगर किसी कपड़े में ज्यादा चमक है तो वो असली कॉटन नहीं है. इसके अलावा प्योर कॉटन के कपड़े में आपको आर-पार की चीजें भी दिखती हैं. आप इसकी पहचान उसे मोड़कर भी कर सकते हैं. अगर मोड़ने पर वो कपड़ा आपके हाथों में आ जाए और सिलवटें भी नजर आने लगें, तो वो प्योर कॉटन है.
  • नाजुक तरीके से बुने हुए होते हैं
    प्योर कॉटन की खासियत ये होती है कि उसमें एक-एक सूत नजर आता है. उसकी सूतों को देखते ही आप समझ जाएंगे कि वो आरामदेह है या नहीं. साथ ही कॉटन के कपड़े काफी नाजुक तरीके से बुने हुए होते हैं.
  • पानी को सोख लेगा

आप असली कॉटन की पहचान पानी से भी कर सकते हैं. यदि पानी डालते ही वो कपड़ा पानी को पूरी तरह से सोख लेता है. इसका मतलब है कि वो असली कॉटन है. कॉटन के कपड़े लेते समय बस आपको इन टिप्स को फॉलो करना है. इससे आपके साथ कोई ठगी भी नहीं होगा.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में बंपर बढ़ोत्तरी, जानिए आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today, 21 September 2024: अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं या गोल्ड-सिल्वर...

More Articles Like This

Exit mobile version