Tech News: Huawei के Flip फोन की घरेलू मार्केट में हुई एंट्री, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: घरेलू मार्केट में हुवावे के नए फ्लिप स्मार्टफोन की एंट्री हो गई है. हुवावे का यह फोन Huawei Nova Flip के नाम से मार्केट में उतारा गया है. कंपनी ने अपने इस फोन को कई खास खूबियों के साथ लांच किया हैं. Huawei की Nova सीरीज के तहत यह पहला फ्लिप स्‍मार्टफोन है. चीन में लॉन्‍च किए गए इस वेरिएंट में 1 टीबी स्टोरेज और 66W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं फोन कीमत और स्पेसिफिकेशन…

Huawei Nova Flip की कीमत और स्टोरेज वेरिएंट

Huawei ने इस फोन को तीन वेरिएंट पेश किए हैं. पहला 12+256GB हैं, जिसकी कीमत 5,288 युआन है. 12GB+512GB की कीमत 5,688 है. वहीं, 1 टीबी वाले वेरिएंट की कीमत 6,488 युआन है. फिलहाल अभी फोन के भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं है.

Huawei Nova Flip के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Huawei नोवा फ्लिप फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.94 इंच की OLED LTPO फोल्डेबल डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजॉल्यूशन 2690 x 1136 पिक्सल है. फोन में दूसरी 2.15-इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. यह 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

परफॉर्मेंस: Huawei Nova Flip को Kirin 8000 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. इसमें तीन स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं, जो कि 256GB, 512GB और 1TB हैं.

कैमरा: Huawei Nova Flip के कवर स्क्रीन पर एक डुअल-कैमरा यूनिट है, जिसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 1/1.56-इंच RYYB सेंसर और f/1.9 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा शामिल है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

बैटरी/चार्जिंग: यह फोन 4,400mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. फोन में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

यह भी पढ़े: UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब बिना विवाद आसानी से पीढ़ियों की संपत्ति का हो सकेगा बंटवारा

Latest News

कर्नाटक: कलबुर्गी में ट्रक से टकराई वैन, पांच लोगों की मौत, कई घायल, घटना की जांच में जुटी पुलिस

कर्नाटक: कर्नाटक से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा कलबुर्गी में हुआ. बताया जा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version