15 नवंबर से बदल जाएंगे इस बैंक के क्रेडि‍ट कार्ड के नियम, जानें पूरी डिटेल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ICICI Bank Credit Card Rule: आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए अहम खबर है. आगामी 15 नवंबर से आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से जूड़े नियमों में बदलाव होगा. दरअसल, बैंक ने शुल्क (चार्ज) में कई तरह के बदलाव का ऐलान कर दिया है. इन बदलावों में वित्त शुल्क, देर से भुगतान शुल्क और शिक्षा, उपयोगिताओं और ईंधन के लिए अतिरिक्त लेनदेन शुल्क शामिल हैं.

लाइवमिंट की खबर के अनुसार, 15 नवंबर से, ICICI बैंक क्रेडिट कार्डधारकों के लिए एक्सटेंडेड लोन और कैश एडवांस पर वित्त शुल्क (फाइनेंस चार्ज) अब 3.75 प्रतिशत की मासिक दर से लागू किया जाएगा, जो 45 प्रतिशत की सालाना दर के बराबर है. यह अवैतनिक शेष राशि पर अतिदेय ब्याज और क्रेडिट कार्ड पर किसी नकद अग्रिम पर लागू होता है.

लेट पेमेंट चार्ज

बैंक ने बकाया राशि के आधार पर अपने लेट पेमेंट चार्ज (भुगतान में देरी पर शुल्कों) का पुनर्गठन किया है. नए बदलाव के अनुसार ₹101 से ₹500 के बीच की शेष राशि के लिए शुल्क ₹100 रुपये होगा. ऐसे ही 50,000 से अधिक राशि के लिए लेट पेमेंट चार्ज 1,300 तक होगा. ₹100 से कम की शेष राशि पर किसी भी लेट पेमेंट चार्ज से छूट है.

एजुकेशन से जुड़े ट्रांजैक्शन

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शुल्क समेत स्कूलों या कॉलेजों को सीधे किए गए पेमेंट पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. हां, थर्ड पार्टी एप्लिकेशन के माध्‍यम से अगर भुगतान किया जाता है तो ऐसे भुगतानों पर 1 प्रतिशत शुल्क लागू होगा. इस बदलाव का उद्देश्‍य बाहरी भुगतान प्लेटफॉर्म से जुड़ी प्रोसेसिंग कॉस्ट की भरपाई करना है.

यूटिलिटी और फ्यूल ट्रांजैक्शन नियम

खबर के मुताबिक, उपयोगिता भुगतान (यूटिलिटी पेमेंट) के लिए, अगर ट्रांजैक्शन अमाउंट ₹50,000 से ज्यादा है, तो 1 प्रतिशत का नया शुल्क लिया जाएगा. इसी तरह, अगर 10,000 से अधिक फ्यूल ट्रांजैक्शन होता है तो भी 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा.

अपरिवर्तित शुल्क एवं अन्य चार्ज

कुछ शुल्कों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. बैंक शाखाओं में कैश पेमेंट के लिए शुल्क अभी भी ₹100 प्रति ट्रांजैक्शन होगा, जबकि ईंधन अधिभार और किराए के भुगतान पर लेनदेन राशि पर 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा. इसके अलावा, सभी अतिदेय शेष राशि और नकद अग्रिमों पर ब्याज शुल्क तब तक लागू रहेगा जब तक कि शेष राशि का पूरा भुगतान नहीं हो जाए. डिफॉल्ट के मामलों में अधिकतम मासिक दर 3.8प प्रतिशत यानी सालाना 46 प्रतिशत होगा.

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की लिमिट

Credit Card में जो नए नियम लागू होने जा रहे हैं, उनमें आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए अब एक तिमाही में अपने कार्ड से 75,000 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि पहले एक तिमाही में 35 हजार रुपये की खरीदारी करने पर कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता था.

ये भी पढ़ें :- US: चीन के लिए “बाज”…ट्रंप ने पूर्व शीर्ष खुफिया अधिकारी को चुना CIA चीफ, जानें कौन हैं रैटक्लिफ

 

More Articles Like This

Exit mobile version