Best Destination Near Ujjain: गर्मी की छुट्टियों को बनाना है यादगार, तो इन 4 जगहों की करें सैर

Best Destination Near Ujjain: अगर आप गर्मी की छुट्टियों में कही घूमने का प्लान बना रहे है तो आप मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन ट्रिप की प्‍लानिंग कर सकते है. उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर है, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में एक है. यहां हर साल लाखों लोग भगवान शिव के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में आप अगर कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे है तो आप उज्जैन के आसपास मौजूद चार जगहों का दीदार कर सकते हैं. तो चलिए जानते है इन जगहों के बारे में…

रतलाम
जो लोग नेचर से प्‍यार करते है, उन्‍हे रतलाम की सैर जरूर करनी चाहिए. आपको बता दें कि रतलाम को शानदार सेलाना पैलेस के लिए भी जाना जाता है, जहां पैलेस के बीच में 200 वर्ष पुराना आलीशान बगीचा मौजूद है. इतना ही नहीं, यहां आप कैक्टस गार्डन, धोलावाद डैम और बांधवगढ़ नेशनल पार्क की सैर भी कर सकते हैं.

जानापाव कुटी
जानापाव कुटी तरह-तरह की जड़ी-बूटियों के लिए मशहूर है. आपको बता दें कि जानापाव कुटी उज्जैन से मात्र 98 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां से आप पहाड़ों के बीच से बहती चंबल नदी का दीदार कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां ट्रेकिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

देवास
नेचर लवर्स के लिए देवास की सैर बेस्‍ट हो सकता है. यहां के खूबूसरत नज़ारे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. देवास की सैर के दौरान आप शिप्रा बांध, पुष्पगिरी तीर्थ, शंकरगढ़ हिल्स, कावड़िया हिल्स और मीठा तालाब का दीदार भी कर सकते हैं.

रालामंडल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
रालामंडल वन्यजीव अभ्यारण उज्जैन से 69 किलोमीटर की दूरी पर है. यह खूबसूरत प्राकृतिक नजारों और सुंदर व दुर्लभ पशु-पक्षियों के लिए जानी जाती है. ये सेंचुरी 700 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है, जहां आप ट्रेकिंग और जीप सफारी का आनंद उठा सकते हैं.

Latest News

Ram Navami 2025: रामनवमी पर अपनो को भेजें ये खास संदेश, श्रीराम से मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Ram Navami 2025 Wishes: रामनवमी का त्योहार 06 अप्रैल रविवार को मनाया जाएगा. सनातन धर्म के अनुसार प्रति वर्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version