लक्षद्वीप-मालदीव विवाद से भारतीय समुद्री पर्यटन को मिली नई उड़ान, इस साइट पर सर्च में 3400% का इजाफा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maldives vs Lakshadweep Controversy: लक्षद्वीप-मालदीव विवाद से भारतीय समुद्री पर्यटन को एक नई उड़ान मिली है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय समुद्र पर्यटन के बारे में सर्च करने को लेकर पिछले कुछ घंटों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप (एमएमटी) ने सोमवार को एक जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा के बाद से लक्षद्वीप के लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म खोजों में 3400% की वृद्धि दर्ज की गई है. दरअसल, ये मामला उस वक्त सामने आया है जब मालदीव की युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. उनकी इस टिप्पणी के कारण भारत और मालदीव के बीच कूटनीतिक विवाद पैदा हो गया है.

बता दें कि मालदीव के मंत्री की टिप्पणी से इंटरनेट पर हंगामा मच गया और भारतीयों ने पर्यटन के लिए मालदीव का बहिष्कार करने का आह्वान किया. जिसका असर ये हुआ कि मालदीव सरकार ने अपने तीन मंत्रियों को सस्पेंड किया.

जानकारी दें कि मेकमाईट्रिप ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमने माननीय प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद से लक्षद्वीप के लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म खोजों में 3400% की वृद्धि देखी है. भारतीय समुद्र तटों में इस रुचि ने हमें भारतीय यात्रियों को देश के आश्चर्यजनक समुद्र तटों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ऑफ़र और छूट के साथ मंच पर ‘भारत के समुद्र तट’ अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया है. इस स्थान को देखते रहें!”

मेकमाईट्रिप का कहना है कि लक्षद्वीप से संबंधित खोजों में वृद्धि तब हुई है, जब कई प्रभावशाली भारतीय हस्तियां इंटरनेट पर #Explore Indianislands ट्रेंड में शामिल हो गईं और लोगों से मालदीव के बजाय उन्हें पर्यटन उद्देश्यों के लिए पसंद करने का अनुरोध किया, जो नई सरकार के आने के बाद स्पष्ट रूप से भारत विरोधी हो रहा है.

गौरतलब है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत विरोधी अभियान के दम पर द्वीप देश में सत्ता में आए और उन्होंने चीन और अरब दुनिया के साथ अपना गठबंधन साफ कर दिया है. भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच मोहम्मद मुइज्जू ने अपनी चीन यात्रा शुरू की और उम्मीद है कि एशियाई दिग्गज मालदीव को नई वित्तीय सहायता देंगे.

इन सब के बीच अगर भारतीय समुद्री पर्यटक पर इजाफा होता है तो भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी बढ़ोत्तरी देखी जा सकेगा. दरअसल, अभी तक देश में सरकार केवल धार्मिक स्थान के विकास की बयार चल रही थी. अब समुद्री पर्यटन के बढ़ने से काफी सहूलियत होने जा रही है.

More Articles Like This

Exit mobile version