सिक्किम में है भारत का पहला ‘Glass Skywalk’, एडवेंचर लवर जरूर करें एक्सप्लोर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Glass Skywalk: भारत एक ऐसा देश हैं, जहां आपको घुमने के लिए काफी कुछ मिल जाएगा. यहां तमाम ऐसे टुरिस्‍ट स्‍पॉट हैं जहां देशी विदेशी सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं. ट्रेकिंग और एडवेंचर आदि के शौकीन लोगों के लिए भी कई बेहतरीन डेस्टिनेशन है. आज के इस लेख में हम बात कर रहे हैं ग्‍लास स्‍काई वॉक यानी शीशे के ब्रिज की.

आपने सोशल मीडिया पर अक्‍सर ऐसा वीडियो देखा होगा जिसमें लोग शीशे के ब्रिज पर वॉक करते हैं. इस ब्रिज पर चलने का शौक हर किसी को होता है. पर कुछ लोगों को लगता है कि यह भारत में संभव नहीं है. आपको बता दें कि भारत में पहला ग्‍लास स्‍काई वॉक सिक्किम की राजधानी गंगटोक के पास पेलिंग में बन चुका है. ये टूरिस्ट स्‍पॉट लोगों के बीच काफी मशहूर है. इसका आनंद लेने के लिए आपको यहां एक बार जरूर जाना चाहिए.

भारत में ग्लास स्काईवॉक कहां है?

समुद्र तल से करीब 7200 फीट की ऊंचाई पर मौजूद, पेलिंग ग्लास स्काईवॉक, जो सिक्किम के पेलिंग शहर से करीब 3 किमी की दूरी पर बना है. पेलिंग शहर माउंट कंचनजंगा की तलहटी में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. ग्‍लास स्काई वॉक चेनरेज़िग की प्रतिमा के सामने बनाया गया है, जो 137 फीट की ऊंचाई वाली नॉर्थ ईस्ट की चौथी सबसे ऊंची मूर्ति है.

स्काईवॉक में ये है खास

कांच के पुल पर वॉक करना अपने आप में रोमांचित करता है. ऐसा लगता है मानो बिना धरती के हवा में चल रहे हैं. ग्लास स्काई वॉक को ऐसे बनाया गया है कि चेनरेज़िग की मूर्ति और वहां तक पहुंचने वाली सीढ़ियों का शानदार नजारा ऊपर से दिख सके. इसके चारों तरफ गोल्डन प्रेयर व्हील्स है. अच्छी हाइट पर स्काईवॉक के होने के कारण यहां पैदल चलना रोमांचकारी हो जाती है. खुले आसमान में आप यहां से आसानी से हिमालय का भी नजारा देख सकते हैं. यहां से नीचे देखने पर प्राचीन नदियां तीस्ता और रंगीत भी नजर आती हैं.

इस तरह पहुंचें स्काईवॉक

चेनरेज़िग स्काईवॉक पेलिंग से 6-7 किमी दूर है. यहां से टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं. अगर आप ट्रैटिंक का शौक रखते हैं तो पेलिंग से स्काईवॉक तक चढ़ाई कर सकते हैं. वहीं पेलिंग गंगटोक से करीब 113 किमी दूर है. इसके सबसे नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा है, जो सड़क मार्ग से 160 किलोमीटर दूर है.

स्काईवॉक का टाइम और टिकट

यह स्काईवॉक हर दिन पर्यटकों के लिए खुला रहता है. आप सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक यहां टहल सकते हैं. स्‍थानीय लोगों के लिए किराया कम है, लेकिन अन्य टूरिस्‍ट को करीब 50 रुपये की एंट्री टिकट मिलती है.

ये भी पढ़ें :- चीन के साथ युद्ध न तो आसन्न, न ही अपरिहार्य… अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन का बयान

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version