IRCTC Kerala Tour Package: अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो यह खबर खाश आपके लिए है. जी हां, आपको बता दें, आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक पैकेज लॉन्च किया है जिसके तहत आपको केरल जैसे खूबसूरत जगह पर घूमने का मौका मिलेगा. पार्टनर या दोस्तों के साथ, मौज-मस्ती की यहां फुल गारंटी है, अगर आप भी बहुत वक्त से यहां घूमने की प्लानिंग टाल रहे हैं, तो अब आप आईआरसीटीसी के साथ अक्टूबर में केरल यात्रा का प्लान बना सकते हैं. क्योंकि, आईआरसीटीसी आपको बजट में इस जगह को एक्सप्लोर करने का मौका दे रहा है. आइए जानते हैं टूर पैकेज के बारे में…
पैकेज का नाम: Celestial Kerala Tour
पैकेज की अवधि: 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड: फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड: कोच्ची, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कड़ी
मिलेंगी ये सुविधाएं (IRCTC Kerala Tour Package)
- आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
- रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा.
- टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल रहेगा.
- Travel Insurance की सुविधा.
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क (IRCTC Kerala Tour Package)
- इस ट्रिप पर अगर आप अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 54,300 रुपए चुकाने होंगे.
- वहीं अगर दो लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 41,300 रूपये शुल्क देने होंगे.
- अगर तीन लोग एक यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 40,000 रुपये देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा. बेड के साथ (5-11 साल) 36,100 और बिना बेड के 31,900 रुपए देने होंगे.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके दी जानकारी (IRCTC Kerala Tour Package)
अपने इस टूर पैकेज के बारे में आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट शेयर जानकारी दी है. जिसमें बताया है कि अगर आप केरल की हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती का करीब से दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
From the backwaters to the hill stations, Kerala is blessed with landscapes that take your breath away.
Explore the state's natural majesty with #IRCTCTourism's exclusive tour package.
Destinations Covered – #Kochi – #Munnar – #Thekkady – #Kumarakom
Package Price – ₹40,000/-… pic.twitter.com/uHFGujZ0nU
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 9, 2024
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग (IRCTC Kerala Tour Package)
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.