IRCTC Tour Package 2024: आईआरसीटीसी के साथ करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, सिर्फ इतने रुपये है किराया

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IRCTC Tour Package 2024: हर किसी का मन घूमने का करता ही है, चाहे वह पास की जगह हो या दूर ही क्यों न हो, लेकिन कभी-कभी कम बजट के चलते आपको अपना घूमना कैंसिल करना पड़ता है. आप में कई ज्‍यादातर लोगों को धर्म स्थलों पर जाना अच्छा लगता है, जैसे- हर कोई माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहता है, लेकिन दूर और महंगा होने के चलते वह जा नहीं पाते हैं. माता वैष्णो देवी का मंदिर दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है.

हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने के लिए यहां पर आते हैं. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों पर माता की विशेष कृपा बरसती है. अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं. तो ऐसे में आपको IRCTC के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए. IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं दी जा रही हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

क्या है इस टूर पैकेज का नाम 

आईआरसीटीसी की ओर से लाए गए इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है. IRCTC के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको कुल तीन रातों और चार दिनों तक यात्रा कराई जाएगी. इसका पैकेज कोड NDR01 है.

कब से शुरू है टूर पैकेज? 

IRCTC  द्वारा लाए गए इस टूर पैकेज की शुरुआत 31 मार्च, 2024 को दिल्ली से हो रही है. आईआरसीटीसी का यह ट्रेन टूर पैकेज है. इसमें आपको दिल्ली से जम्मू ट्रेन के माध्यम से ले जाया जाएगा. इसके अलावा टूर पैकेज में आपको कैब की सुविधा भी मिल रही है. टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपको किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी है. यात्रा करते वक्‍त आपको किसी प्रकार की सम्स्‍याओं का सामना न करना पड़े. इसे देखते हुए IRCTC ने आपके खाने पीने से लेकर ठहरने सभी का इंतजाम कर रखा है.

कितना है किराया?

बात अगर किराये की करें, तो अकेले यात्रा करने पर आपको 10,395 रुपये किराये के रूप में देने हैं. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 7,855 रुपये किराया देने होंगे. वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो ऐसे में आपको प्रति व्यक्ति 6,795 रुपये किराया देने होंगे.

ये भी पढ़े: BJP Candidates List: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, इस मंत्री का कटा टिकट…!

Latest News

Bangladesh: यूनुस सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन, सड़क पर उतरे आदिवासी, जानें क्या है मामला

Bangladesh Tribal Protest: मोहम्‍मद यूनुस की सरकार बनने के बाद भी बांग्‍लादेश में सामान्‍य स्थिति नहीं है. यूनुस सरकार...

More Articles Like This

Exit mobile version