Katra to Delhi Vande Bharat Express: दिल्ली से कटड़ा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 30 दिसंबर को कटड़ा से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलेगी. बता दें कि ये ट्रेन दिल्ली से कटड़ा के बीच कुल 9 स्टेशनों पर रुकेगी. दरअसल, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से छह वंदे भारत एक्सप्रेस और दो अमृत भारत रेलगाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
जानकारी दें कि कटड़ा से दिल्ली के बीच चलने वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों स्टेशनों के बीच नौ प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. आपको बता दें कि यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. नई 6 वंदेभारत एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से दिल्ली बीच, अमृतसर से नई दिल्ली, अयोध्या से आनंद विहार, जालना से मुंबई, कोयंबटूर से बेंगलुरु, मंगलूरु से मडगांव में चलेंगी.
यह भी पढ़ें: संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं, कुश्ती संघ पर एक्शन पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान
पीएम मोदी दिखाएंगे रही झंडी
आपको बता दें कि 30 दिसंबर को पीएम मोदी 6 वंदेभारत के साथ अयोध्या से बिहार के दरभंगा और पश्चिम बंगाल के मालदा से बेंगलुरु तक दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी 30 दिसंबर को केवल अयोध्या से चलने वाली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. अन्य ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जानकारी के अनुसार कटड़ा से दिल्ली के बीच वंदे भारत का नियमित परिचालन एक जनवरी से शुरू होगा.