Lohri Outfit: लोहड़ी पर पारंपरिक तरीके से होना है तैयार! इन हसीनाओं के लुक्स पर डालें नजर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lohri Outfit Ideas: पंजाब के सबसे बड़े त्‍योहारों में से एक है लोहड़ी का त्‍योहार. मकर संक्रांति से एक दिन पहले यह त्‍योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी की काफी धूम देखने को मिलती है. लोहड़ी का त्‍योहार हर्षोल्‍लास से भरा और जीवन में नई ऊर्जा और भाईचारें को बढ़ाने और अत्‍याचारियों की पराजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस त्योहार में पहली फसल का भोग अग्नि देव को लगाया जाता हैं. इसके लिए वो आग के चारों और चक्कर लगाते हुए उसमें तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली डालते हैं.

इस दौरान चाहें पुरुष हो या महिलाएं पारंपरिक तौर पर ही तैयार होते हैं. खासतौर पर महिलाएं इस दिन पारंपरिक पंजाबी सूट और फुलकारी वर्क वाले कपड़े आदि पहनती हैं. ऐसे में अगर आप भी लोहड़ी त्‍योहार मनाने वाली है तो हम आपको कुछ ऐसे ग्‍लैमरस लुक्‍स दिखाने जा रहे हैं जिससे टिप्‍स लेकर आप तैयार हो सकती है. आज हम आपको  कुछ हसीनाओं के पंजाबी लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जो बेहद ही खूबसूरत हैं.

सोनम बाजवा

अगर आप लोहड़ी पर कुछ हल्का सा पहनने का सोच रहीं हैं, तो सोनम का लुक एक बेस्‍ट  ऑप्शन हो सकता है. स्काई ब्लू रंग के इस सूट के साथ आज माथे पर मांगटीका लगा सकती हैं.


जैस्मिन भसीन

लोहड़ी पर इस तरह का शॉर्ट अनारकली कुर्ता और चूड़ीदार पायजामी आपको खूबसूरत लुक देगी. इसके साथ ही आप बालों में एक प्यारी सी चोटी लगाना न भूलें. कानों में भारी झुमके आपके लुक को कंप्‍लीट करेंगे.

सरगुन मेहता

अगर आपको शरारा पहनना पसंद है तो सरगुन का ये लुक आपके लिए बेस्‍ट है. इसके लिए आप रेड कलर का शरारा अपने लिए तैयार करवा सकती हैं. इस लुक को कंप्‍लीट करने के लिए बालों में कर्ल करके कानों में हैवी झुमके पहनें. इसमें आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी.

 

श्रद्धा आर्या

अगर आप पारंपरिक रूप से पंजाबी लुक में दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा आर्या की तरह पटियाला सूट अपने लिए बनवाएं. इसके साथ ही बालों में परांदा जरूर लगाएं. इसी से आपका लुक और भी खूबसरत नजर आएगा. इस लुक को कंप्‍लीट करने के लिए माथे पर मांगटीका बेस्‍ट हो सकता है.

शहनाज गिल

अगर आपकी शादी के बाद पहली लोहड़ी है तो शहनाज गिल की तरह भारी सा शरारा आप तैयार करवा सकती हैं. इसके साथ ही अगर आप स्लीक स्टाइल का हेयर स्टाइल बनाएंगी, तो आपका लुक और भी ज्यादा क्लासी दिखेगा.

ये भी पढ़ें :-  Wedding Outfits: विंटर वेडिंग अटेंड करने के लिए फॉलो करें ये हैक्‍स, स्‍टाइलिश दिखने के साथ ही नहीं लगेगी ठंड

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version