Bank closed in these Cities: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल वोटिंग होगी. कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस स्थिति में अगर आप भी किसी जरुरी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी है. कल कई शहरों में बैंक बंद हैं ऐसे में अपने काम को या तो आज निपटा लें या फिर उसको टाल दें. लोकसभा चुनाव के कारण देश के कई शहरों में कल बैकों पर ताला रहेगा. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. इसी के साथ देश के कई राज्यों में वोटिंग के दिन के लिए पेड और सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया गया है.
कल देश के इन राज्यों में होगा मतदान
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी में वोटिंग होगी. इन राज्यों के जिन भी शहरों में वोटिंग होनी है, वहां पर बैंकों में अवकाश रहेगा. हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है.
उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित
उत्तराखंड की सभी सीटों पर कल यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इससे पहले ही राज्य की धामी सरकार ने राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. लोकसभा चुनाव की वोटिंग को देखते हुए हॉलिडे का ऐलान किया गया है.
तमिलनाडु मेेंं भी छुट्टी घोषित
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने भी 19 अप्रैल के लिए राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. 19 अप्रैल को राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.
देश में 7 चरणों में होगी वोटिंग
जानकारी दें कि पूरे देश में 7 चरणों में वोटिंग होनी है. 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे. वहीं, मतगणना 4 जून को होगी. किसी भी पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें जीतना जरुरी है.
यह भी पढ़ें: Kaam ki Baat: बिना वोटर कार्ड के भी कर पाएंगे मतदान, जान लीजिए नियम; कोई नहीं करेगा परेशान!