Madhya Pradesh Forts: प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हैं मध्य प्रदेश के ये गुमनाम किले, एक बार जरूर करें एक्सप्लोेर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Madhya Pradesh Forts: भारत अपनी संस्‍कृति परंपराओं और समृद्ध इतिहास के लिए विश्‍व विख्‍यात है. यहां जिनते राज्‍य हैं उनकी अपनी अलग ही बोली, रहन सहन खानपान है. वास्‍तुकला और शिल्‍पकारी के कई खूबसूरत नमूने देखने को मिलते हैं. यह अपनी इन्‍हीं खूबसूरती के वजह से पर्यटन के लिहाज से एक शानदार डेस्टिनेशन साबित होता है. भारत में कई ऐसी ऐतिहासिक धरोहर हैं, जिनमें न सिर्फ हमारे इतिहास की झलक देखने को मिलती है, बल्कि भारतीय कारगरी की खूबसूरती भी नजर आती है. हमारे देश में कई राजाओं ने राज किया और अपनी कुछ निशानियां यहां धरोहर के तौर पर छोड़ गए. हमारे देश में मौजूद किले इन्ही धरोहरों में से एक है.

यहां की खूबसूरती को देखने के लिए देश विदेश के पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. भारत का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश कई मायने में खास है. प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर यह राज्‍य अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए भी मशहूर है. यहां कई खूबसूरत किले मौजूद हैं, जो काफी विश्‍वभर में मशहूर हैं. हालांकि, यहां कुछ किले (Madhya Pradesh Forts) ऐसे भी हैं, जो बेहद खूबसूरत होने के बावजूद भी गुमनाम है. ऐसे में आज के इस लेख में जानेंगे मध्य प्रदेश के ऐसे ही कुछ किलों के बारे में…

गिन्नौरगढ़ किला

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास मौजूद गिन्नौरगढ़ किला के बारे में शायद ही लोग ही जानते होंगे. प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर इस किले का निर्माण गोंड राजवंश के शासक द्वारा कराया गया था. यह किला एक ऐतिहासिक स्मारक होने के साथ ही एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है. अगर आप मध्‍य प्रदेश आएं तो इसका दीदार करना न भूलें.

देवगढ़ किला

हिन्‍दुस्‍तान का दिल कहे जाने वाले इस प्रदेश में देवगढ़ किला बहुत खूबसूरत किला है. इसे सिसोदिया राजवंश के रावत द्वारकादास द्वारा निर्मित कराया गया था. 17वीं शताब्दी में बने इस किले में 200 विशाल कमरे और कुछ कुएं और टैंक भी मौजूद हैं. यह फोर्ट अपनी शानदार भित्ति कला और नक्काशी के लिए जाना जाता है.

दतिया किला

ग्वालियर फोर्ट के बारे में तो सभी जानते होंगे, लेकिन ग्वालियर से करीब 80 किमी की दूर स्थित दतिया किला का नाम शायद ही आपने सुना होगा. इस फोर्ट को बीर सिंह देव महल के नाम से भी जाना जाता है. यहां आपको सुंदर वास्तुकला और बेहतरीन नक्काशी और समृद्ध चित्र का नजारा देखने को मिलेगा. दतिया फोर्ट भारतीय और मुगल शैली का एक शानदार मिश्रण है.

ओरछा किला

मध्‍य प्रदेश के प्रसिद्ध जगहों में से एक ओरछा कई वजहों से फेमस है. प्रभु श्रीराम से जुड़े होने के कारण इस जगह का धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही यह शहर यहां मौजूद किले के लिए फेमस है. ओरछा किले का निर्माण सोलहवीं सदी में राजा रुद्र प्रताप सिंह ने शुरू करवाया था. यह एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है. इसमें कई छिपे हुए मार्ग, घुमावदार सीढ़ियां और भित्ति चित्र देखेन को मिलता है.

ये भी पढ़ें :- Bharat Ratna to LK Advani: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर किसने क्या कहा? देखिए प्रतिक्रिया

 

Latest News

Manipur Violence: ‘हम कार्रवाई करेंगे…’, CM एन बीरेन सिंह बोले- ‘वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं’

Manipur Violence: सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करती है कुछ "गिरोहों" ने लोकतांत्रिक आंदोलन...

More Articles Like This