क्रैश टेस्ट में फिसड्डी साबित हुई Maruti की ये कार, कहीं आप के पास भी तो नहीं यह गाड़ी?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maruti Suzuki Ertiga Crash Test Rating: जब भी हम गाड़ी लेते हैं उस वक्त सबसे पहले हम कार की सेफ्टी देखते हैं. कई कारों की सेफ्टी रेटिंग काफी अच्छी है. वहीं, कुछ कारों की रेटिंग काफी खराब है. इस बीच मारुति सुजुकी की फेमस 7 सीटर कार अर्टिगा की सेफ्टी रेटिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

दरअसल, ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की फेमस 7 सीटर कार अर्टिगा के परखच्चे उड़ गए. मारूती सुजुकी की अर्टिगा कार सेफ्टी के मामले में फिसड्डी साबित हुई. अगर आप भी इस कार को पसंद करते हैं या फिर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है.

हाई डिमांडिंग कार है अर्टिगा

मारूती सुजुकी की 7 सीटर कार अर्टिगा काफी डिमांडिंग कार में से एक है. ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में इस कार को सिर्फ 1 स्टार मिला है. यह सबसे निचली रेटिंग है. इस रेटिंग से यह पता चलता है कि यह कार सेफ नहीं है. रेटिंग के अनुसार यह सबसे निचले स्तर की रेटिंग है.

यह भी पढ़ें: What is Cloudburst: कब और कैसे फटते हैं बादल? जानिए क्या है क्लाउडबर्स्ट

एडल्ट सेफ्टी में 1-स्टार

ग्लोबल एनकैप ने अर्टिगा का क्रैश टेस्ट सेफर कार्स ऑफ अफ्रीका कैंपेन के लिए किया था. इस सेफ्टी टेस्ट में सुजुकी की अर्टिगा को एडल्ट सेफ्टी में एक स्टार की रेटिंग मिली है. इसी के साथ चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को 2 स्टार मिले हैं. क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी अर्टिगा के मेड इन इंडिया मॉडल का इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि अर्टिगा में दो एयरबैग दिए गए हैं. हालांकि, इस कार में साइड एयरबैग नहीं है. इस कारण भी सेफ्टी कम आंकी गई है. इस कार की एक्स शोरुम कीमत की बात करें इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये तक है.

 

Renault की ये कार भी रेटिंग में पीछे

ग्लोबल एनकैप ने मेड इन इंडिया और अफ्रीका में बेची जाने वाली कार रेनो ट्राइबर का भी क्रैश टेस्ट किया गया था. इस कार की भी सेफ्टी रेटिंग निराशाजनक ही निकली. क्रैश टेस्ट में इस कार को 2 स्टार की रेटिंग मिली है. इस कार में भी दो फ्रंटल एयरबैग हैं. हालांकि, इस कार में कोई साइड एयरबैग नहीं है. इस कार में ईएससी भी स्टैंडर्ड नहीं है. बच्चों के लिए इस कार में कमजोर सुरक्षा है. इसी के साथ फीचर्स की कमी भी है.

द प्रिंटलाइंस-

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This