Tech News: 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Motorola Edge 50 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News:  Motorola ने अपने ग्राहकों के लिए नया स्‍मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. मोटोरोला का यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. हम यहां Motorola Edge 50 की बात कर रहे है. अगर आप भी ऑनलाइन फोन खरीदने के शौकिन हैं, तो शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चेक कर इस फोन को खरीद सकते हैं. कंपनी की ओर से फोन को लॉन्च करने के साथ ही इसकी कीमत और सेल डिटेल्स को लेकर भी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन…

Motorola Edge 50 की कीमत

Motorola Edge 50 के 8GB + 256GB वेरिएंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. हालांकि, मोटोरोला का यह फोन बैंक ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकेगा.

Motorola Edge 50 के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर: Motorola Edge 50 Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition के साथ आता है. फोन Octa-core (1×2.5 GHz Cortex-A710 & 3×2.36 GHz Cortex-A710 & 4×1.8 GHz Cortex-A510) Adreno 644 के साथ आता है.

डिस्प्ले: Motorola Edge 50 में 6.7″ pOLED Endless Edge डिस्प्ले दी गई है. फोन Super HD+ (2712 x 1220 | 1.5K) पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.

सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट: कंपनी ने फोन को 8 GB RAM | 256 GB ROM वेरिएंट के साथ लॉन्‍च किया है. फोन LPDDR4X के साथ रैम बूस्ट और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है.

बैटरी: कंपनी ने इस फोन में 5000Ah की बैटरी और 68W TurboPowe चार्जिंग सपोर्ट दिया है. फोन 15W Wireless Charging को भी सपोर्ट करता है.

कैमरा: मोटोरोला के इस फोन में 50MP का रियर मेन कैमरा, 13MP Ultrawide angle और 10MP Telephoto कैमरे के साथ आता है. सेल्‍फी के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़े: विवादों में फंसे पंजाबी सिंगर Millind Gaba, पड़ोसी का पकड़ा कॉलर, वीडियो वायरल

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रतिदिन की...

More Articles Like This