मुंह के छाले से हैं परेशान, ऐसे करें टमाटर का इस्तेमाल, जलन और दर्द से तुरंत मिलेगा आराम

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tomato in case of mouth ulcers: अगर आपके मुंह में भी बार बार छाले हो जा रहे हैं, तो इसके पीछे विटामिन बी की कमी सहित कई अन्‍य वजह हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ फूड इंफेक्शन से भी मुंह में छाले पड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, मुंह में छाले होने के पीछे एक वजह ठंडा और गर्म भी है, जिसका रिएक्शन लंबे समय तक बना रहता है.

मुंह में छाले होने से न तो खाया जाता है न ही कुछ पी पाते हैं. कुछ भी मुंह में डालते ही जलन और तेज दर्द होता है. ऐसी स्थिति में आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर असल में मुंह के छालों के लिए लंबे समय तक काम करते हैं और माउथ अल्सर को भी कम करने में मदद करते है. तो चलिए जानते हैं मुंह में छाले होने पर टमाटर कैसे काम आ सकते हैं.

मुंह के छालों के लिए टमाटर का ऐसे करें इस्तेमाल

टमाटर पर काली हरड़ लगाकर खाएं

छोटी काली हरड़ मुंह की बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है. ये असल में एंटीबैक्टीरियल है जोकि मुंह में होने वाले छाले को कम कर सकती है. अब बात टमाटर की करें को इसका रस ठंडक देने वाला है और ये जलन को कम करने में मददगार है. इसके साथ ही इसका विटामिन सी एंटीबैक्टीरियल के रूप में काम करता है और मुंह के छाले को कम करता है. इसलिए छोटी काली हरड़ को पीस लें और फिर इसे टमाटर पर लगाकर खाएं.

टमाटर के जूस में पानी मिलाकर पिएं

मुंह के छालों को कम करने के लिए टमाटर के जूस में पानी मिक्‍स करके पिएं. इससे छालों से तुरंत राहत मिलती है. आप चाहें तो इससे कुल्ला भी कर सकते हैं. दरअसल, टमाटर का सिट्रिक एसिड और विटामिन सी छालों पर कारगर तरीके से काम करते हैं और इनकी जलन में कमी लाने का काम करते हैं. ऐसे में अगर आपके मुंह में छाले पड़ गए हैं तो टमाटर का जूस निकाल लें और फिर इसमें थोड़ा पानी मिक्‍स करें और इसका सेवन करें.

टमाटर और पुदीना का इस्‍तेमाल

मुंह के छाले को कम करने के लिए सबसे पहले टमाटर काट लें और इसमें थोड़ा सा पुदीने की पत्तियों को मिला लें. इसपर हल्का सा नींबू और नमक मिक्‍स करें. अब दोनों को एक साथ चबा-चबाकर खाएं. ये नुस्‍खा मुंह के छालों को कम करने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें :- UP News: सड़क हादसे में खत्म हुआ दो भाइयों का खाकी पहनने का सपना

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version