New Expressway In UP: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025 में होने वाले महाकुंभ से पहले सूबे की योगी सरकार प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने वाली है. सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीडा के अधिकारियों को देश के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे को साल के अंत तक संचालित करने के लिए निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के बाद एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है.
माना जा रहा है कि साल 2025 से पहले इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 6 एक्सप्रेस-वे संचालित हैं, जबकि 7 निर्माणाधीन हैं. यूपी देश का पहला राज्य है जहां सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं. सबसे खास बात ये है कि इन सब में गंगा एक्सप्रेस-वे सीएम योगी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है. जिसे महाकुंभ से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
594 किमी लंबा है गंगा एक्सप्रेस वे
जानकारी दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होने वाला है. इसकी संभावित लंबाई 594 किमी है. ये एक्सप्रेसवे मुम्बई-नागपुर एक्सप्रेस-वे के बाद देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है. इतना ही नहीं देश के टॉप 10 लंबे एक्सप्रेस-वे में भी प्रदेश के चार एक्सप्रेस-वे पहले से ही अपना स्थान बनाए हुए हैं. जब गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो जाएगा तो यूपी के 5 एक्सप्रेस-वे देश के टॉप 10 एक्सप्रेसवे में शामिल हो जाएंगे.
सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान में कार्यदायी एजेंसी यूपीडा के अधिकारियों के साथ गंगा एक्सप्रेस वे को शुरू करने के संबंध में गहन बैठक करते हुए हर हाल में साल के अंत तक गंगा एक्सप्रेस-वे को संचालित करने के निर्देश दिये हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 के महाकुंभ से पहले ही इस एक्सप्रेसवे को शुरू कर दिया जाएगा. ये एक्सप्रेसवे प्रदेश को पूरब से पश्चिम जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा. इसके निर्माण के बाद से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक की दूरी को महज कुछ घंटों में ही तय किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: