ये आदतें बन जाती हैं आपके प्रमोशन में बाधा, ऑफिस में बन जाती है निगेटिव इमेज

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Good habit for office: ऑफिस एक ऐसी जगह है जहां पर काम करने का तरीका और बिहेवियर के अलावा और भी कुछ बातें हैं, जिन पर गौर करना जरूरी है. इसमे आपको बोलने, चलने, कपड़े पहनने के अलावा कई बातों का ध्यान रखना होता है. विशेषकर कॉरपोरेट सेक्टर में तो आपके इस बर्ताव पर काफी ध्यान दिया जाता है. कई बार आपके प्रमोशन के दौरान इन खास बातों का काफी ध्यान दिया जाता है. आइए आपको इस ऑर्टिकल में बताते हैं कि कैसे आपको खुद पर ध्यान देने की जरुरत है, जिससे आपकी इमेज निगेटिव ना बनें…

तेज आवाज में ना करें बात

ऑफिस पहुंचने के साथ ही हम लोगों से मिलते हैं और गुड मॉर्निंग, हाय-हैलो विश करते हैं. ये अभिवादन आपके हैपी नेचर को दिखाता है. हालांकि, इस दौरान आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपकी आवाज तेज ना हो. इससे आस पास के लोग परेशान हो सकते हैं. कई बार आपने देखा होगा कि ऑफिस में कई लोग तेज आवाज में बात करते हैं, इसको वो कॉन्फिडेंस की निशानी मानते हैं. हालांकि, चिल्लाकर बात करना निगेटिव आदत में से एक है.

कपड़ों का विशेष ध्यान रखें

कई बार आपने देखा होगा कि लोग ऑफिस में कुछ भी पहन कर आ जाते हैं जो सही नहीं है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको सुधार करने की जरुरत है. अगर आपका पहनावा सही नहीं, तो इससे भी लोगों में आपकी नेगेटिव इमेज बनती है. ऑफिस जाने के दौरान कपड़ों का चुनाव ऐसा करें कि आपको देखकर कोई अनकंफर्टेबल न हो और ना ही बार-बार आप अपने आउटफिट को ठीक करते रहें.

टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान

ऑफिस में अपने काम को दिए गए समय में पूरा करने की कोशिश करें. काम के घंटों के हिसाब से अपने टास्क डिसाइड करें और उतने समय में उसे पूरा करने की कोशिश करें. कई बार देखने को मिलता है कि लोग अपनी कलिग्स के साथ गप्पे मारते हैं, जो एक सही आदत नहीं है. इससे आपकी इमेज पर बुरा असर पड़ता है तो वहीं समय भी बर्बाद होता है.

यह भी पढ़ें: Tech News: 6000mAh बैटरी के साथ इस दिन लॉन्च होगा Vivo T3x 5G फोन! कीमत 15 हजार रुपये से भी कम

More Articles Like This

Exit mobile version