Office Styling Tips: ऑफिस में प्रो‍फेशनल के साथ दिखना है स्टाइलिश? जरूर फॉलों करें ये टिप्स

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 Office Styling Tips: ऑफिस में आपका पहनावा और लुक कॉन्फिडेंस को बढ़ाने का काम करता है. कपड़ो से लेकर एक्‍सेसरीज सभी हमारे लुक को परफेक्‍ट बनाने के लिए बहुत मायने रखते हैं. इसलिए हमें कपड़े ऐसे पहनने चाहिए, जिससे ऑफिस में एलिगेंट और स्‍टनिंग लुक मिले. ज्‍यादातर लोग ऑफिस ड्रेसिंग को लेकर सोचते हैं कि फॉर्मल कपड़े और जूते काफी हैं.

प्रोफेशनल लुक कैरी करने के लिए इतना ही काफी नहीं है. कुछ ऐसे टिप्स हैं जो आपके लुक को परफेक्‍ट बनाने का काम कर सकते हैं. अगर लुक्स अच्छे होंगे तो आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. इसलिए आज के लेख में हम आपको परफेक्ट प्रोफेशनल लुक के लिए बेहद आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप ऑफिस में स्टाइलिश भी दिखें और आपको कंप्‍लीट लुक मिले.

कंफर्ट और क्‍वालिटी का ध्‍यान

ऑफिस लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए आप ब्लेजर, प्लेन शर्ट, पेंट, स्कर्ट और जींस जैसे कई तरह के कपड़े पहन कर सकती हैं. जिसमें आप कंफर्टेबल फील करें. इसके साथ ही कपड़े की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखें.

रंगों का चयन

हमेशा अवसर के मुताबिक ही कपड़ों के कलर सेलेक्‍ट करें. प्रोफेशनल लुक के लिए काले, नेवी, ग्रे, क्रीम और व्‍हाइट कलर के कपड़े अपनी वार्डरोब में रखें. इस रंग की प्रोफेशन ड्रेस में आपको काफी क्लासी लुक मिलेगा.

 ज्‍वेलरी का ध्‍यान

महिलाओं के लुक को कंप्लीट करने में ज्वेलरी का खास रोल होता है. इसलिए ऑफिस जाते समय छोटे और लाइट वेट इयररिंग्स के साथ ही छोटे पेडेंट वाली चेन और हाथ की उंगलियों में रिंग पहनें.

फूट वियर

प्रोफेशनल लुक में फूट वियर का भी अहम रोल है. महिलाएं बैली टाइप हील्स या प्लेट्स अपने आउटफिट से मैचिंग के पहन सकती हैं. इसके कलर का ध्यान रखें. न्यूड, क्रीम, ब्लैक, व्हाइट या नेवी जैसे न्यूट्रल कलर परफेक्‍ट रहता है.

मेकअप एंड हेयर स्‍टाइल

हमारी सुंदरता में मेकअप और हेयर स्टाइल चार चांद लगाने का काम करते हैं. इसके लिए आप न्यूड मेकअप के साथ ही बेहतर हेयर स्टाइल बनाएं. इसके साथ ही अपने नाखूनों को भी मेंटेन करके रखें.

ये भी पढ़ें :- Mahashivratri 2024: द्वादश ज्योतिर्लिंग का 12 राशियों से अनोखा संबंध, जानें किसके दर्शन आपके लिए शुभ

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This