Parenting Tips: बच्चों को भगवान का रूप कहा जाता है. जहां बच्चे होते हैं वहां का माहौल काफी खुशनुमा होता है. इसलिए बच्चों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है. वैसे बड़े लोग तो अपना ख्याल खुद रख लेते हैं, लेकिन बच्चे अगर छोटे हों तो उनका ख्याल घर वालों को ही रखना पड़ता है. इसके अलावा शायद आपको नहीं मालूम हो लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हमें भूलकर भी अपने बच्चों के कमरे में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे बच्चों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि बच्चों के कमरे में कौन सा सामान रखें और कौन सा नहीं. तो चलिए जानते हैं वो कौन चीजें हैं, जिन्हें आपको अपने बच्चों के कमरे में नहीं रखना चाहिए.
ये हैं वो सामान
नंबर-1: बच्चों के कमरे में कभी भी कोई धारदार सामान जैसे- चाकू, कैंची, टेस्टर, कांच का सामान आदि न रखें. क्योंकि अगर बच्चे इनसे खेलने लगे, तो इस दौरान ये धारदार चीज उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है और उनका हाथ भी कट सकता है.
नंबर-2: बच्चों के कमरे में गलती से भी कोई दवा न रखें. ऐसा इसलिए, क्योंकि बच्चों की आदत हर चीज को मुंह में डाल लेने की होती हैं. ऐसे में अगर बच्चे किसी दवा को खेल-खेल में ही मुंह में डाल लेते हैं, तो ये उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.
नंबर-3: अगर आप छोटे बच्चों के कमरे में कूलर या टेबल फैन रख रहे हैं, तो इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें. क्योकि कई बार इनके चलने के दौरान बच्चे इनमें कोई चीज डाल सकते हैं या छोटे बच्चे तो अपनी ऊंगली भी डाल सकते हैं.
नंबर-4: कभी भी बच्चों के कमरे में बिजली के स्विच को नीचे की तरफ न लगवाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि छोटे बच्चे इनमें उंगली डालते हैं, जिससे उन्हें करंट लग सकता है. इसलिए अगर ये नीचे हैं, तो इनको टेप से कवर कर दें.