Home Care Tips: बालकनी में नहीं होगा कबूतरों का बसेरा, बस घर पर लगा लें ये पौधे

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Home Care Tips: कई लोगों के घरों पर, बालकनी में कबूतरों का बसेरा रहता है. कबूतरों को इंसानों के बेहद करीब रहने वाला पक्षी माना जाता है. सदियों पहले कबूतर एक जगह से दूसरे जगह संदेश पहुंचाने का काम किया करते थे. हालांकि आज के समय कबूतरों से काफी लोग परेशान हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योकि जहां भी कबूतर रहते हैं वहां वे काफी गंदगी फैला देते हैं. जिसकी साफ-सफाई करना मुश्किल हो जाता है. तमाम कोशिश के बाद भी कबूतर बार-बार आ जाते हैं.

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी महक कबूतरों को पसंद नहीं होती है. अगर इन पौधों को अपने बालकनी में लगा दिया जाए तो कबूतर आपके घर या बालकनी में नहीं आएंगे. इतना ही नहीं इन पौधों से घर की खूबसूरती में भी चार चांद लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: सालों से बाघ को बच्चे पढ़ रहे शेर, बिहार शिक्षा विभाग था अनजान; ऐसे मामला खुला

कैक्टस: अगर घर में कैक्टस का पौधा लगा है तो इससे कबूतर आपके घर में नहीं आते हैं. कबूतरों को कैक्टस के कांटे पसंद नहीं आते हैं. यह पौधा हवा को साफ रखने में मदद करता है. वहीं, अगर यह बालकनी में या छत पर हो तो कबूतरों की गंदगी से भी साफ रखता है.

नरगिस के फूल: आपको बता दें कि नारगिस का फूल देखने में काफी सुंदर लगता है. घर की बालकनी या छत पर इसे रखा जाए तो यह खूबसूरती बढ़ाते हैं और इन फूलों की महक के कारण कबूतर नहीं आते हैं. जहां भी नारगिस का पौधा होता है वहां पर कबूतर नहीं फटकते हैं.

सिट्रोनेला का पौधा: अगर मच्छरों को भगाने वाली अगरबत्ती सिट्रोनेला पौधे का इस्तेमाल किया जाए तो कबूतर घर पर नहीं आएंगे. दरअसल, इस पौधे की महक के कारण घर में किसी प्रकार के कीड़े मकोड़े नहीं आते हैं. यह कबूतरों को भी दूर रखने का काम करता है.

पुदीना: घर की बालकनी या छत पर पुदीना के पौधे को गमले में लगा कर रखा जा सकता है. अगर पुदीना का पौधा आपके घर या बालकनी में है तो कबूतर उससे कई फीट दूर ही रहेंगे. पुदीना सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही साथ में इसकी महक कबूतर पसंद नहीं करते हैं.

लहसुन: लहसुन को देखा जाए तो स्वास्थ्य के लिहाज से काफी अच्छा होता है. कबूतरों को लहसुन की सुगंध पंसंद नहीं होती है. लहसुन का पौधा जहां भी होता है वहां से कबूतर कोससों दूर रहते हैं. छत या बालकनी में कबूतरों को भगाने में लहसुन का पौधा बड़ा काम आता है.

(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट्स पर लिखी गयी है. द प्रिंंटलाइंस इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

More Articles Like This

Exit mobile version