PM Kisan Yojna: 16वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, लाभार्थियों की संख्या में आ सकती है कमी! जानें वजह

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Kisan Yojana: किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना शुरू किया है. इस योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है. किसानों को यह राशि किस्तों में दी जाती है. किसानों को हर किस्त में 2,000 रुपये की राशि दी जाती है.

इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से किसानों को अभी तक 15 किस्त जारी की गई है. इसी के साथ 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. आप भी अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

15वीं किस्त में सरकार ने करीब 8 करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में जारी किये थे. आपको बता दें, माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त यानी 16वीं किस्त के लाभार्थी की संख्या में काफी कमी आ सकती है. चलिए जानते हैं कि आखिर किस कारण से इस योजना के लाभार्थी की संख्या में कमी देखने को मिली है.

ई-केवाईसी

पीएम किसान स्कीम का लाभ पाने के लिए सरकार ने जमीन सत्यापन और ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. किसी किसान ने अगर ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन नहीं किया है, तो उन्हे योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस वजह से देश के कई किसानों को योजना की 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है. किसान आसानी से पीएम किसान पोर्टल या फिर सीएससी सेंटर में जाकर केवाईसी करवा सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन में गलती

अगर आपसे पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय कोई गलती हो जाती है तो भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा वह लाभार्थी लिस्ट से बाहर हो सकते हैं. इस वजह से किसान को आवेदन करते समय भूल कर भी कोई गलती नहीं करनी चाहिए.

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करते समय अगर कोई परेशानी आती है, तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. किसान 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा वह किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल कर सकते हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version