Pre-Wedding Shoot Location: शादी हर किसी के जीवन का बेहद खूबसूरत पल होता है. चाहें लड़का हों या लड़की इस खास पल को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए कई तरीके आजमाते हैं. इन दिनों शादी के पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना कपल्स के बीच काफी पॉपूलर है. कुछ लोग शूट के लिए बाहर जाना पसंद करते हैं तो कुछ अपने ही शहर में फोटोशूट कराते हैं. ऐसे में अगर आपकी शादी की तारीख पड़ गई है और आप अपने खास दिन के काफी उत्साहित हैं, तो आप भी फोटोशूट कराना न भूलें. आप राजधानी दिल्ली के खूबसूरत जगहों पर जाकर प्री वेडिंग फोटोशूट जरूर कराएं. आइए दिल्ली के कुछ खूबसूरत लोकेशन्स के बारे में जानते हैं…
हौज खास विलेज
प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए दिल्ली में हौज खास बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां की गलियों की बात ही कुछ और है. यहां पर तमाशा और प्यार का पंचनामा 2 की शूटिंग भी हुई थी. ऐतिहासिक किले, खूबसूरत झील और हरी-भरी जगह के बीच घिरी ये जगह बेहद खूबसूरत है.
लोधी गार्डन
लोधी गार्डन भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. ऐतिहासिक इमारत और चारों ओर से फूलों से घिरा हुआ हरे-भरे पार्क को आप फोटोग्राफी में कैद कर सकते हैं. लोधी गार्डन की वास्तुकला भी बेहद शानदार है, परिसर के बीच गुम्बद दिखाई देगा, जिसे बारा गुम्बद कहते हैं. 90 एकड़ में फैला हुआ बेहद खूबसूरत पार्क फोटोशूट के लिए अच्छा विकल्प है.
दी गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज
दी गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज दिल्ली में सैयद-उल-अजैब,महरौली-बदरपुर रोड के पास है. 20 एकड़ में फैला हुआ ये गार्डन खूबसूरत पौधों और हरियाली से लबरेज है. यहां प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लग सकते हैं. इसका नाम गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज इसलिए रखा गया है क्योंकि यहां लोगों के पांचो इन्द्रियों को सुखद अहसास होता है.
पुराना किला
पुराना किला दिल्ली के सबसे पुराने किलों में से एक है. ये बेहद शांत जगह है. कपल्स के घूमने और प्री-वेडिंग शूट के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती है. अनेक वैरायटी के फूल और हरे-भरे पौधे यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. प्री-वेडिंग शूट के लिए इस तरह की जगह बेस्ट रहेगी.
ये भी पढ़ें :- मच्छर भगाने वाले केमिक्लस से बनाएं दूरी, मच्छरों से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका