टिकट आरक्षण को लेकर रेलवे का बड़ा ऐलान, फैसले से होगी लाखों यात्रियों को सहूलियत

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सहूलियत दी है. रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए यात्री ट्रेनों में एडवांस टिकट बुकिंग का समय 120 दिनों से घटाकर 60 दिन करने का फैसला किया है. इसका सीधा फायदा यात्रियों को होगा. नया नियम 01 नवंबर से लागू होगा.

दरअसल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (पैसेंजर मार्केटिंग) संजय मनोचा ने कहा कि 1 नवंबर, 2024 से ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा लिमिट 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी जाएगी और बुकिंग भी इस नए नियम के अनुसार ही की जाएगी.

पहले की टिकटों का क्या होगा?

वहीं, उन्होंने बताया कि पहले 120 दिनों के एआरपी (एडवांस रिजर्वेशन पीरियड) के तहत 31 अक्टूबर, 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी. हालांकि, 60 दिनों के एआरपी से परे की गई बुकिंग को कैंसिल करने की अनुमति होगी. इसके अलावा ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि जैसी ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की लिमिट के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा.

समझिए रेलवे का नया नियम

रेलवे ने जो पुराना नियम बदला है उसको आसान भाषा में समझिए. जैसे मान लीजिए कि पहले लंबी दूरी या किसी खास काम जैसे- शादी, त्योहार, परीक्षा आदि के लिए ट्रेनों में सफर करने वाले लोग कन्फर्म सीट पाने के लिए 4 महीने पहले ही ट्रेनों में सीट बुक कर देते थे. जो अब नहीं हो पाएगा. नए नियम के अनुसार यात्री केवल 60 दिन पहले ही अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कर पाएंगे. रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों को सहूलियत मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसाः शुरू हुई इंटरनेट सेवा, महाराजगंज में खुली कई दुकानें, पुलिस मौजूद

Latest News

जम्मू-कश्मीर: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा CRPF का वाहन, कई जवान घायल

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां गुरुवार को बडगाम जिले में एक बड़ा हादसा...

More Articles Like This

Exit mobile version