होली पर घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने चालाई एक और स्पेशल ट्रेन; जानिए रूट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holi Special Train: होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में बड़े शहरों से लोग अपने गांव की ओर जाने का प्लान बना रहे हैं.हालांकि, होली में घर जाने के लिए किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. इसको देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. होली के त्योहार को लेकर पहले ही रेलवे ने कई ट्रनों को चलाया है. अब एक और होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है. आइए इस ट्रेन का रूट आपको बताते हैं.

होली स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी. इसके लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है.

जानिए विशेष ट्रेन का रूट

आपको बता दें कि ट्रेन नंबर 04022 विशेष ट्रेन 21 मार्च को रात 11.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी. ठीक इसके अगले दिन 9:30 PM पर यह मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इसके बाद मुजफ्फरपुर से 04021 नंबर की विशेष गाड़ी की रात 11 बजे चलेगी. इसके अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन के चलने लोगों को होली पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी सहुलियत होगी.

इस ट्रेन में स्लीपर और एसी कोच होंगे. अगर इसके ठहराव की बात करें तो ये विशेष ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशन पर ठहरेगी.

यह भी पढ़ें: MP Politics: कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए कमलनाथ के करीबी नेता

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This