Ration Card: कट गया है राशन कार्ड से नाम, जल्‍द करें ये काम

Must Read

Ration Card Rule: गरीबों और जरूरतमंद सभी के लिए सरकार कई तरह की लाभकारी योजनाएं चला रही है. इन्‍हीं योजनाओं में से एक है गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त व कम दामों में राशन दिया जाना. इसके लिए जरूरतमंदों को राशन कार्ड बनवाना पड़ता है, जिसमें परिवार के सभी लोगों का विवरण दिया जाता है. उसी के आधार पर परिवार के प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन दिया जाता है.

कई बार ऐसा होता है कि लोगों के परिवार के सदस्यों में से किसी का नाम कट जाता है. ऐसे में लोग परेशान होने लगते हैं और उनको समझ नहीं आता कि वो क्या करें. ऐसे में यदि आपके भी परि‍वार के किसी सदस्‍य का नाम कट गया है तो आप हमारी बताई गई जानकारी के माध्‍यम से कटे हुए नाम दोबारा जुड़वा सकते हैं तो चलिए जानते है.

राशन कार्ड के बिना अटक सकते हैं ये काम

आपको बता दें कि यदि आपका नाम राशन कार्ड से कट जाता है तो फिर आपके कई काम अटक सकते हैं, जैसे:-…

  • राशन कार्ड से नाम कटने के बाद आपके हिस्से का राशन नहीं मिल पाएगा.
  • आप एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
  • वहीं, गैस कनेक्शन लेने के लिए भी आप राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

ऐसे करें चेक नाम कटा है या नहीं

  • दरअसल, राशन कार्ड की सूची को समय-समय पर अपडेट किया जाता है, जिसके वजह से भी कभी-कभी लोगों के नाम राशन कार्ड से कट जाता है
  • ऐसे में यदि आपका नाम कट गया है, तो इसे जुड़वाने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/Default.aspx पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको ‘राशन कार्ड’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको ‘Ration Card Details On State Portals’ वाले आप्‍शन पर क्लिक करना है
  • अब आप अपना राज्य, जिला, ब्लॉक का नाम और फिर पंचायत को चुनें.
  • फिर आप अपनी राशन की दुकान का नाम, दुकानदार का नाम और फिर अपने राशन कार्ड का प्रकार चुने.
  • अब आपके सामने एक सूची आ जाएगी.
  • इसमें आपको अपना नाम चेक करना है, कि है या नहीं

ऐसे जुड़वा सकते है कटे हुए नाम

  • आपके परिवार के किसी सदस्‍य का नाम कट जाने के बाद सबसे पहले अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाएं या अपने राशन डीलर से मिलें.
  • इसके बाद फॉर्म लेकर भरें और साथ में संबंधित दस्तावेज लगाएं.
  • इसके बाद सत्यापन होगा यदि सबकुछ सही पाया जाता है तो आपका नाम दोबारा जोड़ दिया जाएगा.
Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This