Salary Hike of Temporary Teachers in Odisha: लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में कार्यरत अस्थाई शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिली है. राज्य की पटनायक सरकार ने शिक्षकों के मानदेय में बढ़ातरी का ऐलान किया है. इतना ही नहीं जिन शिक्षकों ने टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर लिया है उनकी नौकरी को नियमित करने की घोषणा भी सरकार ने की है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद ‘गण शिक्षकों’ (अस्थाई शिक्षक) में खुशी की लहर है.
सीएम कार्यालय ने दी जानकारी
जानकारी दें कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने अस्थायी शिक्षकों के मासिक परिश्रामिक में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान जारी कर के दी है. राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने इस संबंध में घोषणा की कि अस्थायी शिक्षक, जिन्होंने ओटीईटी पास नहीं किया है, उन्हें बढ़ा हुआ पारिश्रमिक मिलेगा. वहीं, जो शिक्षक टीईटी पास कर चुके हैं उनके सेवा के नियमित करने की तैयारी है. राज्य में टेंपरेरी शिक्षकों को ‘गण शिक्षक’ के नाम से भी जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: सज गया बाबा महाकाल का दरबार, आज से महाशिवरात्रि तक भक्तों को अलग-अलग रुप में देंगे दर्शन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सरकार ने दी खुशखबरी
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक सैलरी को भी बढ़ा दिया है. जानकारी के अनुसार अब राज्य की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर माह में मिलने वाली परिश्रामिक 10,000 रुपये हो गई है. इसी के साथ मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की 7250 रुपये औऱ आंगनबाड़ी सहायिका को 5000 रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Board Exam: हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, पढ़ें परीक्षा से जुड़े निर्देश