सावन में इन जगहों का करें रुख, भगवान शिव के दर्शन के साथ लें घूमने का मजा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Best Place to visit in Sawan: देवाधिदेव महादेव का प्रिय माह सावन की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से होने जा रही है. इस पूरे महीने में सभी भक्‍त अपने अराध्‍य की भक्ति में लीन नजर आते हैं. सावन के शुरुआत होते ही शिवभक्त कांवड़ यात्रा करते हैं. पूरे माह भक्‍तों में गजब का उत्‍साह देखने को मिलता है. गांव का छोटा शिवमंदिर हो मशहूर शिवालय हर जगह सावन के सोमवार को भक्‍तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. बहूत से लोग मशहूर शिव मंदिरों में दूर-दूर से दर्शन करने जाते हैं.

ऐसे में यदि आप भी इस सावन भगवान शिव के दर्शन करने वाराणसी, उज्जैन जैसी जगहों पर जाने की सोच रहे हैं ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप आध्‍यात्मिक यात्रा यानी भगवान भोलेनाथ के दर्शन के साथ ही अपनी ट्रिप भी प्‍लान कर सकते है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो जगहें…

वाराणसी

यूपी में मौजूद वाराणसी शहर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए विश्‍व विख्‍यात हैं. सावन में यहां पर भक्तों की जबरदस्‍त भीड़ उमड़ती है. अगर आप काशी आ रहे हैं तो काशी विश्वनाथ के अलावा खूबसूरत गंगा घाटों का दीदार कर सकते हैं. यहां के फेमस स्ट्रीट फूड्स का स्वाद चखने के साथ ही आप रामनगर किला और नए काशी विश्वनाथ मंदिर में विजिट कर सकते हैं.

मध्यप्रदेश

सावन के महीने में अगर उज्जैन में महाकालेश्वर महादेव जी के दर्शन की प्‍लानिंग हैं तो पहाड़ी पर बसा शहर खजुराहो, चंदेरी और लोकप्रयि पर्यटन स्‍थल रानेह फॉल्स आदि के नजारे ले सकते हैं. यहां खूबसूरत हिल स्‍टेशन पंचमढ़ी जा सकते हैं

हरिद्वार

सावन माह में शिव भक्तों में हरिद्वार जाने का भी काफी क्रेज रहता है. यहां पर आप हर की पौड़ी गंगा घाट पर तो जान ही सकते हैं, इसके अलावा ज्वाला देवी, मनसा देवी मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही आप कनखल, शांतिकुंज, सप्तऋषि आश्रम जा सकते हैं. वहीं ऋषिकेश में घूमने की तो अलग ही अंदाज है. यहां राम-लक्ष्मण झूला और नीलकंठ महादेव मंदिर, त्रिवेणी घाट, बीटल्स आश्रम, 13 मंजिल मंदिर जैसी जगहों पर जा सकते हैं.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग है. सावन के महीने में यदि आप यहां जाने की सोच रहे हैं तो इसके साथ ही महाबलेश्वर जा सकते हैं. लोनावला, अजंता और एलोरा की गुफाएं, जैसी जगहों का रुख कर सकते हैं.

तमिलनाडु

दक्षिण भारत के तमिलनाडु के रामेश्वरम में भगवान शिव का भव्य मंदिर रामनाथस्वामी है. अगर यहां जाएं तो महाबलीपुरम जाना न भूले. यह जगह यूनेस्को विश्व धरोहर में लिस्‍टेड है. यहां प्राचीन भव्य मंदिर और मूर्तियां आकर्षण का केंद्र मानी जाती हैं. यहां आप कांचीपुरम जा सकते हैं, जिसकों सिटी ऑफ थाउजेंड टेम्पल्स कहा जाता है.

ये भी पढ़ें :- बरसात के सीजन में खूब करें इन सब्जियों का सेवन, मजबूत होगी इम्यूनिटी; दूर रहेंगी बीमारियां

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This