Holi Colors: इस होली केमिकल रंगों को कहें बाय, घर पर बनाएं नेचुरल होली कलर, त्वचा को नहीं होगा नुकसान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tips to Make Holi Colors: होली हिन्‍दुओं का प्रमुख त्‍योहार है. कई दिनों पहले से ही पूरे भारत में इसकी धूम दिखाई देने लगती है. हर तरफ रंग-गुलाल नजर आने लगता है. इस साल 25 मार्च, सोमवार को रंगोत्‍सव मनाया जाएगा. होली पर रंग खेलने की परंपरा है. हर कोई रंगों में डूबा हुआ नजर आता है. रंग से खेलना तो अच्‍छा लगता है लेकिन बाजार में मिलने वाले रंगों में कांच का पाउडर कॉपर, सल्‍फेट, इंजन ऑयल जैसे हानिकारक कैमिकल मिले होते हैं.जो हमारे स्किन को तो खराब करता ही है साथ ही सेहत के लिए भी हानिकारक है. ऐसे में आप घर पर ही नेचुरल तरीके से रंग तैयार कर सकते हैं. इसमें ज्यादा पैसे भी नहीं लगेंगे. तो आइए जानते हैं कि कैसे घर पर नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से रंग बनाएं.

हरा रंग बनाने के लिए  सामग्री

  • 1 गुच्छा हरा धनिया
  • 1 गुच्छा पालक
  • 1½ कप पानी
  • 3 कप कॉर्न स्टार्च

बनाने का तरीका

  • पालक और धनिया को पानी के साथ ग्राइंड कर लें. उसे निचोड़कर एक कटोरी में रख लें.
  • अब इस जूस में कॉर्नस्टार्च मिक्‍स करें, ताकि रंग सामान्य हो जाए.
  • अब इसे एक ट्रे में फैलाकर सूखा लें और फिर इसे छन्नी से छानकर रख लें.
  • हरा रंग बनकर तैयार है. हरा रंग बनाने का दूसरा तरीका यह है कि हरा धनिया और पालक को धूप में सूखा लें. इसके बाद इन्हें ग्राइंड कर लें. अब उसमें थोड़ा-सा कॉर्नस्टार्च और आधा छोटा चम्मच टैल्कम पाउडर मिक्‍स करें. इस तरह आपका हरा रंग तैयार बनकर तैयार है.

पर्पल रंग की सामग्री

  • 2 बड़े काले गाजर
  • 1 चुकंदर
  • ½ कप कॉर्न फ्लोर

ऐसे बनाएं-

  • काले गाजर और चुकंदर को छीलकर साफ कर लें. इसे ग्राइंडर में डालकर ग्राइंड करें. इसे कॉर्न फ्लोर के साथ मिक्‍स कर धूप में सुखा लें. जब ये सूख जाए, तो इसे एक बार फिर ग्राइंड करके महीन पाउडर बना लें. अपनी इच्‍छानुसार आप खुशबू के लिए इसमें गुलाब की पंखुडि़या मिला सकते हैं. इस तरह सुंदर और ऑर्गेनिक पर्पल रंग तैयार है.

नीला रंग की सामग्री

  • 2 बड़ा चम्मच ब्लू फूड कलर
  • 3 कप कॉर्न स्टार्च
  • ½ कप टैल्कम पाउडर

बनाने का तरीका –

  • कॉर्न स्टार्च और टैल्कम पाउडर को मिला लें.
  • फिर इसमें ब्लू फूड कलर मिक्स करके सूखने के लिए रख दें.
  • होली के लिए सुंदर नीला रंग तैयार है.

पीला रंग बनाने की सामग्री

  • ½ कप बेसन
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 15-20 गेंदे के फूल

बनाने का तरीका

  • एक कटोरी में बेसन और हल्दी पाउडर को मिला लें.
  • गेंदे के फूलों को धूप में अच्छी तरह से सुखाकर ग्राइंड करके पाउडर बना लें.
  • इन सभी को मिक्स करके एक कंटेनर में रख लें.

गुलाबी रंग बनाने की सामग्री

  • 2-3 चुकंदर
  • ½ कप बेसन
  • ½ कप गुलाब की पंखुड़ियां

बनाने का तरीका-

  • इसके लिए चुकंदर छीलकर धो लें. इसके बाद इसे कद्दूकस करके सुखा लीजिए.
  • गुलाब की पंखुड़ियों को भी सुखाकर ग्राइंड करके पाउडर बना लीजिए.
  • अब एक कटोरी में चुकंदर, बेसन और गुलाब के महीन पाउडर को एक साथ फिर ग्राइंड कर लें.
  • आपका गुलाबी रंग तैयार है.

ऑरेंज रंग के लिए सामग्री

  • 1 संतरे का छिलका
  • ½ छोटा चम्मच फूड कलर
  • 1 छोटा चम्मच केवड़ा पानी
  • 3 कप टैल्कम पाउडर

बनाने का तरीका

  • संतरे के छिलके को ग्रेटर से कद्दूकस कर लें.
  • अब एक प्लेट में फूड कलर, केवड़ा पानी, टैल्कम पाउडर डालकर मिक्‍स करें. इन सामग्रियों को सुखा लें.
  • सुखने के बाद इन्हें छन्नी से छानकर उसमें बारीक कद्दूकस किया हुआ छिलका मिक्‍स करें.
  • आपका ऑरेंज रंग भी तैयार है.

ये भी पढ़ें :- एक अनोखा शिव मंदिर… जहां समुद्र देवता स्वयं करते हैं शिवलिंग का जलाभिषेक

More Articles Like This

Exit mobile version