Shaheed Diwas 2024: शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, पढ़ें बापू के अनमोल विचार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shaheed Diwas 2024 Quotes: देश के राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी का भारत की आजादी में अतुलनीय योगदान रहा है. इन्हीं की देन है कि आज हम भारत में स्वतंत्रता की सांस ले रहें हैं. बापूजी के नाम से विख्‍यात महात्मा गांधी ने आजादी की जंग अहिंसा के मार्ग पर चलकर जीती. उन्होंने असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, डांडी यात्रा और सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्‍यम से पूरे देश को एकजुट किया और अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. उनकी खास बात ये है कि वह सत्य, अहिंसा और आदर्शों के मार्ग पर पूरा जीवन व्‍यतीत कर दिए. हालांकि भारत को गणतंत्र बनते वह नहीं देख पाएं.

30 जनवरी को बापू की पुण्‍यतिथि

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्‍या कर दी. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. देश के शहीदों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. शहीद दिवस पर देश के उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, जिन्होंने अंग्रेजों से आजादी पाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी आज दुनियाभर में अहिंसा के प्रतीक माने जाते हैं. दुनियाभर के लोग उन्हें अपना प्रेरणास्त्रोत मानते हैं. भले ही आज ‘बापू’ हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार आज भी ‘जिंदा’ हैं, जो देशवासियों को जोश, साहस और कामयाबी की तरफ बढ़ते रहने के लिए प्रेरणा देते हैं.

                               

स्वास्थ्य ही सही धन है। सोने और चांदी का मूल्य इसके सामने कुछ भी नहीं.

ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है,
यह तो अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.

कुछ करना है तो प्यार से करें, वरना न करें

आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी

क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है.

गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती, वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है। खुशबू ही उसका संदेश है।

ये भी पढ़ें :- UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट सहित कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

More Articles Like This

Exit mobile version