पिंपल्स के बाद चेहरे पर क्यों हो जाते हैं गड्ढे? जानिए क्या है इसका ट्रीटमेंट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Skin Care Tips: चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए लोग तमाम उपाय आजमाते हैं. मार्केट में मिलने वाले महंगे-महंगे प्रोडक्‍ट से लेकर घरेलू नुस्‍खे तक, सब ट्राई करते हैं. हालांकि हर किसी को बेहतर रिजल्‍ट नहीं मिलता है. स्किन प्रॉब्‍लम में पिंपल्‍स, एक्‍ने, स्‍कार्स होना काफी कॉमन प्रॉब्‍लम है. ज्‍यादातर ये समस्‍या टीनएज उम्र से लेकर यंगस्‍टर्स को होती है. यह चेहरे की खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं.

हालांकि जब चेहरे पर कील-मुंहासे होते हैं और अगर उससे छेड़छाड़ न की जाए तो वो एक समय के बाद ठीक हो जाते हैं. लेकिन ठीक होने के साथ ही चेहरे पर हल्‍के गड्ढे छोड़ जाते हैं. इसे बॉक्‍सकार स्‍कार्स कहा जाता है. कभी-कभी ये गड्ढे बड़े भी हो जाते हैं. ये गड्ढे पूरे चेहरे को खराब कर देते हैं. तो आज हम जानेंगे कि गड्ढे क्‍यों होते हैं और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं.

क्यों हो जाते हैं बॉक्सकार स्कार्स

मुहांसों की समस्‍या तो ज्यादातर लोगों होती है, लेकिन बॉक्सकार स्कार्स कुछ ही लोगों के फेस पर बनते हैं. दरअसल, पिंपल्स के अंदर कई बार हार्ड सिस्ट यानी मवाद की गांठ जैसी बन जाती है और जब ये मुंहासे सही होते हैं तो उस जगह की स्किन के टिश्यू डैमेज हो जाते हैं, जिसकी वजह से खोया हुआ कोलेजन यानी त्वचा को हेल्दी बनाए रखने वाला प्रोटीन वापस नहीं आ पाता है और उस जगह डेंट या गड्ढा बन जाता है.

बॉक्सकार स्कार्स ठीक करने के लिए प्रोडक्ट

पिंपल्स के बाद होने वाले गड्ढे यानी बॉक्सकार स्कार को ठीक करना काफी चैलेंजिंग टास्‍क है. क्योंकि पिगमेंटेंड एरिया की त्वचा पर डेंट काफी बड़ा हो जाता है. ये निशान किसी ब्यूटी प्रोडक्ट्स या फिर देसी नुस्खे से नहीं रिमूब हो सकते हैं, बल्कि इसको सही करने के लिए डॉक्टर्स की सलाह से पूरा ट्रीटमेंट लेने की आवश्‍यकता होती है.

बॉक्सकार स्कार्स के लिए क्या है ट्रीटमेंट

चेहरे पर बने बॉक्सकार स्कार्स के ट्रीटमेंट की बात करें तो इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की राय से माइक्रोडर्माब्रेशन फेशियल करवा सकते हैं. इस फेशियल को कुछ मशीनों से किया जाता है, जो त्वचा में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है. इस फेशियल के माध्‍यम से आप काफी हद तक बाक्सकार स्कार्स से निजात पा सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ उन डेंट्स पर काम करता है जो ज्यादा गहरे नहीं होते हैं. इसके अलावा भी कुछ ईलाज होते हैं, जिसके लिए विशेषज्ञ की सलाह लेने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :- Skin Care Routine: सोने से पहले फॉलों करें ये स्किन केयर रूटीन, सॉफ्ट एंड ग्‍लोइंग बनेगी स्किन

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This