Skin Care Tips: बदलते मौसम में हेल्थ के साथ ही अपने बालों और त्वचा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. वैसे तो हम स्किन केयर के लिए मार्केट में मिलने वाले कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप चाहें तो नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके भी अपनी त्वचा का खास ख्याल रख सकते हैं. खासकर वे लोग जिन्हें केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स पसंद नहीं होता है. ऐसे में आप अपनी स्किन के अनुसार, उन चीजों का फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. आज की खबर में हम आपको ऐसे ही फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं. जो नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने में आपकी हेल्प कर सकते हैं.
स्ट्रॉबेरी और शहद
इसका फेस पैक बनाने के लिए आपको स्ट्रॉबेरी, शहद और कोको पाउडर की आवश्यकता होगी. स्ट्रॉबेरी में सेलिसिलिक एसिड होता है, जो स्किन को चमकाने और सूजन को कम करने में मददगार है. शहद और कोको पाउडर भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में स्ट्रॉबेरी मैश कर लें. इसके बाद एक चम्मच शहद और एक टी स्पून कोको पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें. इस पैक को आप अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं. नियत समय बाद गुनगुने पानी से चेहरे को क्लीन कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.
केला, हल्दी और शहद
केला, हल्दी और शहद का मास्क त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है. ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए इस मास्क का इस्तेमाल बेस्ट है. केला विटामिन ए, बी और ई से भरपूर होता है, जो स्किन को हाइड्रेट करने और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है. हल्दी स्किन में होने वाले इरिटेशन को कम करने का काम करती है और शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है. इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक केले को अच्छे से मैश कर लें. इसके बाद इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और शहद डालकर अच्छे से मिला लें. फेस मास्क को 15 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई करें. बाद में चेहरे को पानी से साफ कर लें.
संतरा और शहद
संतरा और शहद का फेस मास्क स्किन के काफी अच्छा माना जाता है. इसको बनाने के लिए आपको संतरा, शहद, हल्दी और दही की जरूरत पड़ेगी. संतरे में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है. जो फेस पर ऑयल को कम करने का काम करता है. इस फेस मास्क को बनाने के लिए आधा चम्मच संतरे का जूस, 1/4 चम्मच शहद और इसी मात्रा में हल्दी और दही को अच्छे से मिलाएं. फिर इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए अप्लाई करें. बाद में ठंडे पानी से अपना फेस धो लें.
ये भी पढ़ें :- Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर पहली बार करने वाले हैं व्रत? पूजा के समय जरूर सुनें ये कथा