Solo Trip In India: सोलो ट्रिप का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Solo Trip In India: ज्‍यादातर लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं. उन्‍हें अलग-अलग जगहों पर जाना और वहां का कल्‍चर, खाने और एडवेंचर का मजा लेना पसंद होता है. इसके लिए लोग फैमिली, फ्रेंड्स या सोलो ट्रिप प्‍लान करते हैं. सोलो ट्रिप यानी कि अकेले सफर करना… यह एक साहसिक यात्रा मानी जाती है. क्‍योंकि इसमें मजा भी है और रिस्‍क भी. आजकल ये ट्रिप काफी ट्रेंड कर रहा है. चाहें लड़का हो या लड़की अकेले सफर करना ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी भारत में ही अकेले घूमने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां का रुख आप कर सकते हैं.

ऋषिकेश

सोलो ट्रिप के लिए गंगा तट पर स्थित ऋषिकेश अच्‍छी जगह हो सकती है. यह शहर अपनी धार्मिक विशेषताओं के लिए विश्‍व विख्‍यात है. यहां आपको धार्मिक ज्ञान भी प्राप्‍त होगा. ऋषिकेश में कई आश्रम हैं. जहां, आप अकेले ध्‍यान और योग कर सकते हैं. इनमें से कुछ आश्रमों में रहना और खाना बिल्‍कुल फ्री है. इसके अलावा, गंगा आरती के साथ ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर, भरत मंदिर, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, स्वर्ग आश्रम, वशिष्ठ गुफा, गीता भवन आदि जगहों पर जा सकते हैं.

धर्मशाला

अगर आप शांति की तलाश में सोलो ट्रिप प्‍लान कर रहे हैं तो धर्मशाला के तुशिता मेडिटेशन सेंटर जरूर जाना चाहिए. तुशिता ध्यान केंद्र बौद्ध संत दलाई लामा का जन्मस्‍थली है. मन की शांति के लिए भारी संख्या में लोग यहां आते हैं. सोलो ट्रिप के लिए धर्मशाला बेस्‍ट जगह हो सकती है.

जयपुर

जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. जयपुर अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. यहां घूमने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. खास तौर से, जयपुर सोलो ट्रिप के लिए एक आदर्श स्‍थल है. कम बजट में यहां की सैर की जा सकती है. यहां हवा महल, गोविंद देवजी मंदिर, गुड़िया घर, राम निवास बाग,  चुलगिरी जैन मंदिर जैसी कई जगहें घूमने के लिए हैं.

केरल

केरल बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां के लिए आप सोलो ट्रिप प्‍लान कर सकते हैं. अगर आप केरल घूमने जा रहे हैं तो कोवलम की यात्रा जरूर करें. यह गांव एक पैकेज है जो आपको सफर का पूरा आनंद देगी. इस गांव में आप हाउसबोट की सवारी से लेकर, वॉटर स्पोर्ट्स, दर्शनीय स्थलों की यात्रा और शॉपिंग तक का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- Cucumber Benefits: गर्मियों में खीरा खाना सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं, जानें इसके हैरान करने वाले फायदे

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version